वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: केशव महाराज की हैट्रिक से मेहमानों ने जीती सीरीज, बने ये रिकार्ड्स
डेरेन सैमी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 158 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। दक्षिण अफ्रीका से केशव महाराज ने हैट्रिक लगाकर वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 165 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 324 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए डीन एल्गर (77) और क्विंटन डिकॉक (96) के अर्धशतकों की बदौलत 298 रन बनाए। जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम प्रोटियाज गेंदबाजों के सामने पस्त नजर आई और सिर्फ 149 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी तरफ वियान मुल्डर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। अच्छी बढ़त हासिल करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 158 पर ही सिमट गई।
महाराज ने ली हैट्रिक
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी लगाई। महराज ने पारी के 37वें ओवर में 107 के टीम स्कोर पर क्रमशः कैरन पॉवेल, जैसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इन बल्लेबाजों के अलावा महाराज ने केमार रोच और जेडेन सील्स के भी विकेट हासिल किए।
महाराज ने बनाए ये रिकार्ड्स
केशव महाराज टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले 1960 में जेफ्री ग्रिफिन टेस्ट हैट्रिक (बनाम इंग्लैंड) ले चुके हैं। इसके अलावा वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले प्रोटियाज स्पिनर बने हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले सिर्फ सातवें गेंदबाज बने हैं। दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले महाराज ने अपने करियर का सातवां फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया।
टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने महाराज
केशव महाराज, WTC में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के नसीम शाह टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक ले चुके हैं।
मैच में बने ये अन्य रिकार्ड्स
दक्षिण अफ्रीका ने चार सालों के बाद से विदेशों में सीरीज जीती है। इससे पहले प्रोटियाज टीम ने 2017 में इंग्लैंड को उसके घर पर 1-0 से हराया था। यह कप्तान के रूप में डीन एल्गर ने पहली सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों (0 और 6) में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूआ। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह अनचाहा रिकॉर्ड करने वाले पहले कैरिबियाई कप्तान बने हैं।