भारत दौरे और विश्व कप क्वालीफायर्स को लेकर असमंजस की स्थिति में आया क्रिकेट वेस्टइंडीज
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) इन दिनों मैचों की शेड्यूलिंग को लेकर असमंजस की स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में टीम के प्रदर्शन पर इसका असर पड़ने के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम वर्तमान में जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले खेल रही है। अब समस्या ये है कि 12 जुलाई से शुरू हो रहे भारत दौरे को लेकर अधिकांश खिलाड़ियों को तैयारी के लिए उचित समय ही नहीं मिल पाएगा।
क्वालीफायर्स के चलते भारत के खिलाफ सीरीज प्रभावित होने का खतरा
क्वालीफायर मुकाबले 9 जुलाई तक आयोजित होगें। अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो उसे हर हाल में 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे में ही रुकना होगा। अब सवाल ये है कि 12 जुलाई से भारत अपने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ करेगा। ऐसे में कुछ खिलाड़ी एनवक्त पर टीम के साथ जुड़ पाएंगे। समस्या ये भी है कि हरारे से कैरेबियन द्वीप की राजधानी सैंटो डोमिंगो तक यात्रा करने में लगभग 2 दिन का समय लगता है।
CWI के सामने दोहरी चुनौती
वैसे तो वेस्टइंडीज के लिए लाल और सफेद गेंद के लिए अलग-अलग टीमें होती हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो दोनों फॉर्मेट में खेलते हैं जिससे यह समस्या गहरा गई है। जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ी दोनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं और वर्तमान में क्वालिफायर खेलने के लिए जिम्बाब्वे में ही हैं। CWI न तो इन खिलाड़ियों को आराम दे सकता है और न ही क्वालीफायर खेलने से रोक सकता है।
CWI अधिकारी ने इस मसले पर क्या कहा?
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने सवालों का जवाब नहीं दिया। CWI के एक अधिकारी ने खुलासा किया कि वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, "हमारे पास कई विकल्प हैं लेकिन पहले हमें CWC के लिए योग्यता सुरक्षित करने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "फाइनल से पहले 4 खिलाड़ियों को रिलीज करने की योजना है क्योंकि विश्व कप योग्यता के लिए खिताबी जीत मायने नहीं रखती है, फाइनल में पहुंचना ही काफी होगा।"
क्वालीफायर्स मुकाबलों में कैसा है वेस्टइंडीज का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज टीम ने विश्व कप क्वालीफायर्स में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों वॉर्मअप मैचों में जीत दर्ज करने के बाद टीम ने ग्रुप-A के अपने पहले लीग मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) टीम को 39 रनों से हराया था। जोनसेन चार्ल्स, कप्तान शाई होप, रोस्टन चेज और होल्डर ने उस मुकाबले में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। टीम अब नेपाल (22 जून), जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (24 जून) और नीदरलैंड (26 जून) के खिलाफ अगले लीग मुकाबले खेलेगी।