Page Loader
वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हराकर बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
ब्रूक ने खेली 71 रन की पारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हराकर बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

Dec 04, 2023
09:30 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। एंटीगुआ में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने कप्तान शाई होप के शतक (109*) की मदद से 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। अब सीरीज का दूसरा वनडे 6 दिसंबर को खेला जाएगा।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के शीर्षक्रम में फिल साल्ट (45) और जैक क्रॉली (48) अर्धशतक बनाने से चूक गए। मध्यक्रम में युवा हैरी ब्रूक ने 71 रन की पारी खेली। इनके अलावा सैम कर्रन ने 26 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में एलिक अथानाजे (66) और ब्रैंडन किंग (35) ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद होप और रोमारियो शेफर्ड (49) ने जीत दिलाई।

ब्रूक 

ब्रूक ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया 

ब्रूक ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 72 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने क्रॉली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 71 रन की उपयोगी साझेदारी भी। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्रूक को शेफर्ड ने आउट किया। दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 13 वनडे मैचों में 27.92 की औसत के साथ 363 रन बना लिए हैं।

होप

होप ने लगाया अपना 16वां शतक

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए होप ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में अपने वनडे करियर का 16वां शतक पूरा किया। उन्होंने शेफर्ड के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 81 गेंदों में 89 रन की साझेदारी करते हुए टीम का संघर्ष जारी रखा। होप अंत तक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहे। उन्होंने 83 गेंदों में 109* रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।

उपलब्धि

होप ने पूरे किए अपने 5,000 रन 

अपनी इस शतकीय पारी के दौरान होप ने अपने वनडे करियर में 5,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने ये आंकड़ा छूने के लिए 114 पारियों का सहारा लिया। वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 5,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली (114 पारी) और विवियन रिचर्ड्स (114 पारी) की बराबरी की है। होप से तेज सिर्फ बाबर आजम (97 पारी) और हाशिम अमला (101 पारी) ही ये आंकड़ा छू सके हैं।

जानकारी

अथानाजे ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज अथानाजे ने 65 गेंदों में 66 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक रहा। उनके अब 38.20 की औसत से 191 रन हो गए हैं।

कर्रन

कर्रन ने गेंदबाजी में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान देने वाले कर्रन ने गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 9.5 ओवर में 10.00 की इकॉनमी रेट से 98 रन लुटाए। इस बीच वह कोई विकेट भी नहीं ले सके। उन्होंने अब स्टीव हार्मिसन और क्रिस जॉर्डन को पीछे छोड़ते हुए एक पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक रन दिए हैं। बता दें कि हार्मिसन और जॉर्डन में एक वनडे मैच में 97 रन दिए हैं।