Page Loader
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना 60 प्रतिशत जुर्माना, जानिए क्या है कारण 
जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज को मिली थी हार (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना 60 प्रतिशत जुर्माना, जानिए क्या है कारण 

Jun 25, 2023
05:37 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स में बीते शनिवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद अब कैरेबियाई टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम पर उस मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगा है। मैच रेफरी मुहम्मद जावेद ने यह सजा सुनाई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

जुर्माना 

अनुच्छेद 2.22 के अनुसार वेस्टइंडीज पर हुई कार्यवाई 

ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक कम ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए उस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने तय समय से 3 ओवर की देरी की, जिसके कारण उन पर 60 प्रतिशत जुर्माना लगा है। नियमों के मुताबिक, खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ पर भी जुर्माना लगाया जाता है।

कार्यवाई 

मैच रेफरी मुहम्मद जावेद ने सुनाई सजा 

उस मैच में अंपायरिंग कर रहे रवीन्द्र विमलासिरी और सैम नोगाजस्की ने वेस्टइंडीज को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया था। इसके बाद मैच रेफरी मुहम्मद जावेद ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करते हुए यह सजा सुनाई है। ICC के बयान के अनुसार, वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में आगे किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।

लेखा-जोखा 

जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज को मिली थी हार 

अपने पिछले मैच में जिम्बाब्वे को 35 रन से शिकस्त मिली थी। उस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 268 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा (68) और रयान बर्ल (50) ने अर्धशतक लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम महज 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। वेस्टइंडीज से काइल मेयर्स (56) ने उस मैच में अर्धशतक लगाया था।

सुपर-6 

सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है वेस्टइंडीज की टीम 

भले ही वेस्टइंडीज को अपने पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी हो, इसके बावजूद उन्होंने क्वालीफायर्स के सुपर-6 के लिए अपनी जगह बना ली है। बता दें कि होप की कप्तानी में कैरेबियाई टीम ने अपने पहले मैच में USA क्रिकेट टीम को हराया था। इसके बाद अपने दूसरे मैच में उन्होंने नेपाल को करारी शिकस्त दी थी। अब वेस्टइंडीज अपने ग्रुप के आखिरी मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम से 26 जून को भिड़ना है।