दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज ने बीती रात खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने दनुश्का गुनाथिलका (96) की बदौलत 273/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने एविन लेविस (103) की बदौलत पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
श्रीलंका
श्रीलंका ने गंवाए शुरुआती विकेट, गुनाथिलका ने खेली शानदार पारी
श्रीलंका ने पहले बल्लेबजी करते हुए सात के स्कोर पर ही कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का विकेट गंवा दिया था। नौवें ओवर तक टीम 50 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी।
गुनाथिलका ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन बनाते रहे। 30वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने 96 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
चंदीमल और हसरंगा
चंदीमल और हसरंगा ने पहुंचाया श्रीलंका को 250 के पार
दिनेश चंदीमल ने 98 गेंदों में 71 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को 200 के पार ले जाने का काम किया। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।
वनिंदु हसरंगा ने अंत में 31 गेंदों में 47 रनों की तेज पारी खेलकर श्रीलंका को मजबूत स्कोर की ओर ले जाने की कोशिश की। हसरंगा की पारी में दो चौके और छक्के शामिल रहे। वेस्टइंडीज के लिए जेसन मोहम्मद ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
वेस्टइंडीज
लेविस और होप ने की 192 रनों की ओपनिंग साझेदारी
स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने धमाकेदार शुरुआत की और श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। एविन लेविस और शे होप की ओपनिंग जोड़ी ने 37.2 ओवर्स में पहले विकेट के लिए 192 रन जोड़ डाले।
लेविस ने 121 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे। होप ने 108 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए और अपनी पारी में छह चौके लगाए।
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज ने गंवाए लगातार विकेट, पूरन ने दिलाई रोमांचक जीत
192 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने वाली वेस्टइंडीज ने 57 रन के भीतर अपने चार और विकेट गंवा दिए और उनका स्कोर 48वें ओवर तक 249/5 हो गया था।
आखिरी 16 गेंदों में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 25 रनों की जरूरत थी और निकोलस पूरन (35*) क्रीज पर थे। अंतिम ओवर में नौ रनों की जरूरत होने पर पूरन ने पहली तीन में से दो गेंदों में चौका लगाकर अपनी टीम को दो गेंद रहते जीत दिला दी।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
274 रनों का लक्ष्य हासिल करके वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ सफलतापूर्वक सबसे बड़ा वनडे स्कोर हासिल किया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ 2008 में 236 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
होप ने पिछली पांच वनडे पारियों में लगातार 50 से अधिक रन बनाए हैं। वह (509) श्रीलंका के खिलाफ 500 वनडे रन पूरे करने वाले छठे कैरेबियन बल्लेबाज बने हैं।
वहीं पोलार्ड श्रीलंका के खिलाफ तीसरे सबसे अधिक वनडे खेलने वाले कैरेबियन कप्तान बने हैं।