वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: वेस्टइंडीज ने जीता पहला टी-20, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
बीती रात खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया है। जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रासी वान डर डूसेन (56*) की बदौलत 160/6 का स्कोर खड़ा किया था जिसे वेस्टइंडीज ने एविन लेविस (71) की बदौलत 15 ओवर्स में हासिल कर लिया।
इस तरह वेस्टइंडीज ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डि कॉक (37) ने अच्छी पारी खेली। वान डर डूसेन (56*) ने अपनी टीम को 160 के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए फैबिएन ऐलन (18/2) सबसे सफल गेंदबाज रहे। स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे फ्लेचर (30) और लेविस (71) ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। क्रिस गेल ने 24 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
कैलिस से आगे निकले वान डर डूसेन
पारी के सातवें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे वान डर डूसेन अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पांचवां अर्धशतक लगाया। वान डर डूसेन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 684 रन हो गए हैं और उन्होंने रनों के मामले में अपने हमवतन जैक्स कैलिस (666) को पीछे छोड़ दिया है।
वेस्टइंडीज के लिए 1,000 टी-20 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज बने लेविस
वेस्टइंडीज के ओपनर लेविस ने धुंआधार बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 71 रन बना डाले। अपनी पारी में लेविस ने चार चौके और सात छक्के लगाए। इस दौरान वह 1,000 या उससे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले छठे कैरेबियन बल्लेबाज बने हैं। सातवां टी-20 अर्धशतक लगाने वाले लेविस अब तक 1,060 रन बना चुके हैं। क्रिस गेल (1,688) ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक टी-20 रन बनाए हैं।
डिविलियर्स और धवन से आगे निकले गेल
एक चौके और तीन छक्कों से सजी अपनी पारी के दौरान गेल ने टी-20 रनों के मामले में एबी डिविलियर्स (1,672) और शिखर धवन (1,673) जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है।