करीब 8 साल बाद वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को वनडे में हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
केंसिंग्टन ओवल में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम सिर्फ 190 पर ही सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने शमराह ब्रूक्स के अर्धशतक (79) की मदद से 39 ओवर में मैच जीत लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आसानी से जीती वेस्टइंडीज
न्यूजीलैंड ने 63 के स्कोर तक मार्टिन गुप्टिल और एलन के विकेट खो दिए। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। कीवी टीम से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। वेस्टइंडीज से अकील होसैन और अलजारी जोसेफ ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 37 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, ब्रूक्स (74) और निकोलस पूरन (28) की बदौलत वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की।
ब्रूक्स ने लगाया अपना चौथा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रूक्स ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 91 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रनों की शानदार पारी खेली। इस बीच उन्होंने कप्तान पूरन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। पूरन ने 47 गेंदों में 28 रन बनाए। ब्रूक्स के अब 19 वनडे में 38.44 की औसत से 692 रन हो गए हैं।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज से अकील सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 28 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं अलजारी ने 8.2 ओवरों में 36 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। जेसन होल्डर ने आठ ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अपना वनडे डेब्यू कर रहे केविन सिंक्लेयर (1/37) और यानिक करियाह (1/49) के खाते में एक-एक विकेट आए।
आठ साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई वनडे जीती वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे मुकाबले में लगभग आठ साल बाद जीत दर्ज की है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई वनडे जीता था। इसके साथ ही करैबियाई टीम ने कीवी टीम के पिछले पांच वनडे मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। यह वेस्टइंडीज की न्यूजीलैंड के खिलाफ 66 वनडे मैचों के बाद 31वीं जीत है।