
वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड: पहले वनडे में 24 रन से जीता वेस्टइंडीज, ऐसा रहा मुकाबला
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज ने जमैका में खेले गए पहले वनडे में आयरलैंड को 24 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शामराह ब्रूक्स (93) की बदौलत 269 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करने उतरी आयरलैंड कप्तान एंड्रयू बल्बिर्नी (71) की अच्छी पारी के बावूजद 245 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
शुरुआत
अच्छी नहीं रही थी वेस्टइंडीज की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 के कुल योग पर ही उन्हें पहला झटका लग गया था। जस्टिन ग्रीव्स केवल सात रन बनाकर मार्क अडेयर का शिकार बन गए थे। इसके बाद दूसरे ओपनर शे होप (29) ने निकोलस पूरन (13) के साथ मिलकर 41 रन जोड़े।
वेस्टइंडीज ने तीन रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए और उनका स्कोर 62/4 हो गया था।
पोलार्ड और ब्रूक्स
पोलार्ड और ब्रूक्स ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी
मुश्किल में घिरी वेस्टइंडीज को ब्रूक्स और कप्तान किरोन पोलार्ड ने बाहर निकालने का काम किया। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।
ब्रूक्स ने 89 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की बदौलत 93 रन बनाए। पोलार्ड ने 66 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की बदौलत 69 रनों की पारी खेली। 238 के स्कोर तक दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के आखिरी चार विकेट केवल 31 रन खर्च करके हासिल कर लिए थे। आयरलैंड के लिए अडेयर और क्रेग यंग ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए। एंडी मैकब्रायन ने भी दो विकेट अपने नाम किए।
आयरलैंड
दूसरे ओवर में विकेट गिरने के बावजूद काफी अच्छी रही आयरलैंड की शुरुआत
स्कोर का पीछा करने उतरी आयरलैंड को एक रन के स्कोर पर ही विलियम पोर्टरफील्ड के रूप में पहला झटका लग गया था। इसके बाद कप्तान बल्बिर्नी और मैकब्रायन ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। मैकब्रायन 34 के स्कोर पर चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
इसके बाद आए हैरी टेक्टर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और आयरलैंड को दूसरा झटका 37वें ओवर में 165 के स्कोर पर लगा था।
बल्लेबाजी
बल्बिर्नी के आउट होते ही लड़खड़ाई आयरलैंड की पारी
71 रन बनाकर बल्बिर्नी के आउट होते ही आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई। 29 रनों के भीतर पांच विकेट गंवाकर आयरलैंड 44वें ओवर में 194/6 के स्कोर पर पहुंच गया था और मैच उनके हाथ से निकलने लगा था। जॉर्ज डॉकरेल (30) ने कोशिश की, लेकिन उन्हें साथ नहीं मिला।
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए। ओडिएन स्मिथ को भी दो विकेट मिला।