Page Loader
45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं क्रिस गेल, कहा- अभी मैं युवा हूं

45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं क्रिस गेल, कहा- अभी मैं युवा हूं

Jan 10, 2020
12:10 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल अभी लंबे वक्त तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 40 साल के इस खब्बू बल्लेबाज़ ने कहा कि क्रिकेट को लेकर प्यार और जुनून उनके अंदर अभी बाकी है और वह अगले कई साल फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलते रहेंगे। गौरतलब है कि गेल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले क्रिकेट से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग से वापसी कर रहे हैं।

BPL

BPL में चट्टोग्राम चैलेंजर्स के लिए खेलते दिखेंगे क्रिस गेल

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में चट्टोग्राम चैलेंजर्स की टीम से क्रिकेट में वापसी कर रहे क्रिस गेल ने कहा कि बहुत लोग अभी भी उन्हें खेलते देखना चाहते हैं। इसलिए वह जितना संभव हो खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, "मेरे अंदर अभी इस खेल के लिए प्यार और जुनून बाकी है। बहुत से लोग अब भी मुझे खेलते देखना चाहते हैं। मैं जितना संभव हो तब तक खेलना पसंद करूंगा। उम्र बढ़ने के साथ-साथ मैं और युवा होते जा रहा हूं।"

क्रिकेट

45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे क्रिस गेल

गेल ने कहा, "मैं आज भी दुनियाभर में यहां वहां फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेल रहा हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि मैं अब भी इस खेल की सेवा कर सकता हूं।" गेल से जब पूछा गया कि वह कितने समय तक क्रिकेट खेलना पसंद करेंगे, तो उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा, "45 अच्छा नंबर है। हां, हम 45 को लक्ष्य बना सकते हैं। हम 45 को ही लक्ष्य बनाते हैं, यह अच्छा नंबर है।"

विश्व कप

2020 टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज़ की योजनाओं का हिस्सा हैं क्रिस गेल

क्रिस गेल हाल ही में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज़ टीम का हिस्सा नहीं थे। वर्तमान में वह आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन, वह 2020 टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज़ की योजनाओं का हिस्सा हैं। टी-20 विश्व कप को लेकर गेल ने कहा, "अवसर के लिए दरवाज़ा खुला है, देखते हैं क्या होगा। हमारी टीम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी भी हैं। मैं इसका फैसला चयनकर्ताओं पर छोड़ता हूं।"

रिकॉर्ड

वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज़ के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं क्रिस गेल

क्रिस गेल के नाम वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही गेल ने वनडे में वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज्यादा शतक भी लगाए हैं। वेस्टइंडीज़ के लिए गेल के नाम वनडे क्रिकटे के 298 मैचों में 38.04 की औसत से 10,425 रन हैं। वनडे में गेल के नाम एक दोहरा शतक समेत 25 शतक हैं। टी-20 इंटरनेशनल के 58 मैचों में गेल के नाम 1,627 रन हैं।

करियर

बेहद शानदार रहा है गेल का इंटरनेशनल करियर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के ही नाम है। गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 534 छक्के लगाए हैं। इसके साथ ही गेल के नाम 103 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7,214 रन हैं। टेस्ट में गेल के नाम एक तिहरा शतक समेत 15 शतक और 37 अर्धशतक हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में गेल के नाम 42 शतक और 104 अर्धशतक हैं।