भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे: 176 पर सिमटी मेहमान टीम की पारी, स्पिनर्स की बेहतरीन गेंदबाजी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले वनडे में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 के स्कोर पर सिमट गई है। वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर (57) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही वेस्टइंडीज की पारी।
अच्छी नहीं रही वेस्टइंडीज की शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 13 के स्कोर पर ही शे होप का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद डैरेन ब्रावो (18) और ब्रैंडन किंग (13) ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। वाशिंग्टन सुंदर ने 12वें ओवर में किंग और ब्रावो दोनों को आउट करके वेस्टइंडीज का स्कोर 45/3 कर दिया था। ब्रावो का विकेट DRS लेने के बाद मिला था।
दूसरे सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने चहल
पोलार्ड का विकेट लेने के साथ ही युजवेंद्र चहल ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। चहल ने लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए थे। चहल ने 60 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। वह दूसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने हैं। कुल मिलाकर वह पांचवें सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं।
दूसरे सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले कैरेबियन बल्लेबाज बने पोलार्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड पहली गेंद पर ही छक्का मारने के प्रयास में आउट हुए। वनडे में वह 15वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। वह दूसरे सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बन गए हैं।
होल्डर और ऐलन ने की आठवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी
वेस्टइंडीज ने 79 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि मेहमान टीम 100 रनों का आंकड़ा नहीं छू सकेगी। हालांकि, होल्डर और फैबिएन ऐलन ने आठवें विकेट के लिए 78 रनों की अहम साझेदारी की। होल्डर ने 71 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें चार छक्के शामिल रहे। ऐलन ने 29 रन बनाए। ऐलन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज 19 रनों के अंदर ऑल आउट हो गई।