पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमटी, अश्विन ने की घातक गेंदबाजी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की पहली पारी महज 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
विंडसर पार्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज से एलिक अथानाजे ने 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया।
दूसरी तरफ भारतीय टीम से रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम करते हुए विपक्षी पारी को समेट दिया।
आइए वेस्टइंडीज की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पहला सत्र
पहले सत्र में वेस्टइंडीज ने गंवाए 3 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और तेजनारायण चंद्रपॉल महज 12 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद कप्तान क्रैग ब्रेथवेट भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मेजबान टीम ने 38 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
इसके बाद रेमन रीफर 2 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज ने पहले सत्र की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए।
दूसरा सत्र
दूसरे सत्र में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया निराश
संकट की घड़ी में घिरी वेस्टइंडीज की टीम को अपने अनुभवी बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी। वह सिर्फ 14 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।
इसके बाद जोशुआ डा सिल्वा (2), जेसन होल्डर (18) और अलजारी जोसेफ (4) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
दूसरे सत्र की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे।
अर्धशतक
अर्धशतक से चूके एलिक अथानाजे
अपना पहला टेस्ट खेल रहे अथानाजे ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा।
टिककर बल्लेबाजी कर रहे अथानाजे अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। वह 99 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
वह 129 रन के टीम स्कोर पर 8वें विकेट के रूप में अश्विन का शिकार बने।
स्पिनर
अश्विन ने लिया 5 विकेट हॉल
पहले टेस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कमाल किया।
अश्विन ने 60 रन देते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां 5 विकेट हॉल है। उनके टेस्ट करियर में फिलहाल 479 विकेट हो गए हैं।
इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 700 विकेट भी पूरे किए।
रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी का भी विपक्षी बल्लेबाजों के पास जवाब नहीं दिखा। उन्होंने 26 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
क्लब
अश्विन 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले तीसरे भारतीय बने
अश्विन भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप को मिलाकर 700 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
बता दें कि अश्विन से पहले अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (707) ये आंकड़ा पार करने वाले अन्य भारतीय गेंदबाज हैं।
अश्विन विश्व के 16वें ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने आज के मैच के दौरान अपना 33वां 5 विकेट हॉल लिया।