
पांचवा टी-20: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर जीती सीरीज, होल्डर ने की डबल हैट्रिक
क्या है खबर?
केंसिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 17 रनों से हराकर सीरीज 3-2 से जीत ली है।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों के बाद चार विकेट खोकर 179 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड की टीम 162 पर ही ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने डबल हैट्रिक (चार गेंद पर चार विकेट) लेकर इंग्लिश टीम को समेट दिया।
आइए मैच में बने रिकार्ड्स जानते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
वेस्टइंडीज ने किंग और मेयर्स की बदौलत अच्छी शुरुआत की और पॉवरप्ले के बाद 58/0 स्कोर किया। मध्यक्रम में कीरोन पोलार्ड (41*) और रोवमैन पॉवेल (35*) ने आक्रामक पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में जेम्स विंस के अर्धशतक (55) की मदद से इंग्लैंड ने एक समय स्कोर 15 ओवरों के बाद 119/5 कर लिया। वहीं बिलिंग्स ने आक्रामक पारी (41) खेलकर संघर्ष किया, लेकिन अंत में होल्डर ने डबल हैट्रिक लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
जानकारी
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ जीता अपना 14वां मैच
वेस्टइंडीज की यह इंग्लैंड के खिलाफ 14वीं जीत है। जबकि इंग्लैंड ने कैरेबियाई टीम को 10 टी-20 में हराया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने अपने घर पर इंग्लिश टीम के खिलाफ सातवीं जीत दर्ज की है।
विंस
विंस ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए विंस ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक सिर्फ 30 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 35 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली।
वह पारी के 14वें ओवर में पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए।
इस बीच विंस ने कप्तान मोईन अली (14) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी भी की।
होल्डर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पहले कैरेबियाई बने होल्डर
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी, जबकि उनके चार विकेट सुरक्षित थे। होल्डर ने अपने तीसरे ओवर में क्रिस जॉर्डन, बिलिंग्स, आदिल राशिद और शाकिब महमूद को लगातार चार गेंदों में आउट करके अपनी डबल हैट्रिक पूरी की और इंग्लैंड की टीम 162 पर ही ढेर हो गई।
उन्होंने 2.5 ओवरों में 27 रन देकर पांच विकेट लिए।
होल्डर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
होल्डर ने पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में कुल 15 विकेट लिए। यह किसी भी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। होल्डर को इसके लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया।
ट्विटर पोस्ट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार चार विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज बने होल्डर
4️⃣ balls
— Windies Cricket (@windiescricket) January 31, 2022
4️⃣ wickets
Un4️⃣gettable #MenInMaroon #WIVibes pic.twitter.com/1n2sLnM7Iy
पोलार्ड
पोलार्ड ने पूरे किए 1,500 रन
वेस्टइंडीज ने जब 89 के स्कोर पर ब्रैंडन किंग के रूप में अपना तीसरा विकेट खोया, तब कप्तान पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 25 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।
पोलार्ड के टी-20 अंतराष्ट्रीय में अब 1,537 रन हो गए हैं और उन्होंने रनों के मामले में लेंडल सीमंस (1,527) को पीछे छोड़ दिया है।
जानकारी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सर्वाधिक रन वाले कैरेबियाई बने पोलार्ड
पोलार्ड वेस्टइंडीज की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ क्रिस गेल (1,899) और मार्लोन सैमुअल्स (1,611) ने बनाए हैं।