Page Loader
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: क्या आज समय पर शुरु हो सकेगा मैच, जानें मौसम का हाल
बारिश के बीच मैच होने की उम्मीद लिए खड़ा भारतीय समर्थक

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: क्या आज समय पर शुरु हो सकेगा मैच, जानें मौसम का हाल

लेखन Neeraj Pandey
Jun 19, 2021
12:15 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैम्पटन में टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला पहले दिन शुरु नहीं हो सका था। बारिश और गीले मैदान के कारण पहले दिन का खेल बिना टॉस के ही निरस्त कर देना पड़ा था। पहले दिन लंबा इंतजार करने के बाद फैंस को आज के दिन का हाल जानने की भी बेसब्री लगी है। आइए जानते हैं कैसा है साउथहैम्पटन में आज का मौसम और कितनी है आज खेल होने की उम्मीदें।

अपडेट

आज कैसा रहेगा साउथहैम्पटन का मौसम?

Accuweather के मुताबिक साउथहैम्पटन में आज बारिश होने की संभावना कल की अपेक्षा कम है। सुबह के समय सूरज निकलने की उम्मीद है, लेकिन हल्के बादल भी छाए रहने वाले हैं। हल्की बारिश की उम्मीद दोपहर के बाद की जा रही है जिससे यह उम्मीद बंधती है कि सुबह के सेशन में दर्शकों को खेल देखने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका था।

पहला दिन

पहले दिन नहीं हो सका था टॉस

मौसम विभाग ने अंदेशा जाहिर किया था कि 18 जून को दिन के अधिकतर समय बारिश हो सकती है और उनका अंदेशा सही भी साबित हुआ था। बारिश देर रात से ही शुरु हो गई थी और यह मैच वाले दिन भी लगातार आती-जाती रही। लगातार बारिश होने के कारण मैदान में पानी भर गया था और टॉस हुए बिना ही पहले दिन के खेल को निरस्त कर देना पड़ा था।

उम्मीद

आज मैच होने के हैं अधिक आसार

साउथहैम्पटन में सुबह के छह बजे के करीब चमचमाती धूप निकली थी और दिन की शुरुआत सकारात्मक तरीके से हुई है। भारतीय क्रिकेटर और मुकाबले के कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने एक फोटो पोस्ट करते हुए दिखाया है कि कैसे वहां धूप खिल रही है। यदि धूप ऐसी ही बनी रही तो मुकाबला अपने समय पर शुरु हो सकता है और आज दर्शकों को समय से खेल देखने को मिल सकता है।

ट्विटर पोस्ट

कार्तिक द्वारा पोस्ट की गई फोटो

बदलाव

भारत कर सकता है प्लेइंग इलेवन में बदलाव

भारत ने मुकाबले से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी, लेकिन अब परिस्थितियों के हिसाब से वे इसमें बदलाव कर सकते हैं। टॉस होने के पहले तक प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है। बादल छाए रहने और हवा चलते होने के कारण तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है और टॉस जीतकर दोनों ही टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।