टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: क्या चौथे दिन भी बारिश डालेगी खलल, जानें मौसम का हाल
साउथहैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बारिश और खराब रोशनी लगातार बाधा डाल रही है। बारिश के कारण मैच का पहला दिन बिना किसी खेल के रद्द करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे दिन केवल 64.4 ओवर्स का खेल हो सका था। तीसरे दिन भी 76 ओवर्स ही खेले जा सके थे। आइए जानते हैं चौथे दिन कैसा रहने वाला है मौसम।
पहले दिन की तरह हो सकता है चौथे दिन का भी हाल
Accuweather के मुताबिक आज का मौसम क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है और बारिश के आसार हैं। साउथहैम्पटन में सुबह से लेकर दोपहर तक लगातार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। दोपहर में लगभग तीन घंटे घने बादल छाए रहने की उम्मीद है और शाम 04 बजे से फिर बारिश के लौटने की उम्मीद है। यदि मौसम का यह हाल सही साबित होता है तो चौथे दिन मैच होने की संभावना बेहद कम रहेगी।
पहले दिन के लिए सही साबित हुई थी मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने अंदेशा जाहिर किया था कि 18 जून को दिन के अधिकतर समय बारिश हो सकती है और उनका अंदेशा सही भी साबित हुआ था। बारिश देर रात से ही शुरु हो गई थी और यह मैच वाले दिन भी लगातार आती-जाती रही। पहले दिन की कहानी को ध्यान में रखा जाए तो आज की अपडेट क्रिकेट फैंस को निराश करने वाली है। यदि आज भी बारिश ने खलल डाला तो दर्शकों को मायूस होना पड़ेगा।
यदि खराब हुआ आज का दिन तो मुश्किल होगा मैच में परिणाम निकलना
मैच के तीन बीत चुके हैं और अब तक केवल 141.1 ओवर्स का ही खेल हो सका है। यदि मैच के चौथे दिन भी खेल बाधित होता है तो इसका परिणाम निकलना बेहद कठिन हो जाएगा। पहला दिन खराब होने के बाद यदि बारिश और खराब रोशनी काम नहीं बिगाड़ती तो रिजर्व डे का सहारा लेकर आराम से पांच दिनों का मैच कराया जा सकता था। हालांकि, हर दिन एक नई चुनौती लेकर आ रही है।
अब तक ऐसा रहा है मैच
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 146/3 का स्कोर बनाया था, लेकिन तीसरे दिन वे 217 के स्कोर पर सिमट गए। अजिंक्या रहाणे (49) ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं काइल जेमिसन ने न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट झटके। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 101/2 का स्कोर बनाया है। दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले डेवोन कोन्वे (54) आउट हुए थे।