Page Loader
IPL 2023: शतक लगाने के बाद गिल का बयान, कहा- हारने के बाद खेला सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट
शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए (तस्वीर: ट्विटर/@ShubmanGill)

IPL 2023: शतक लगाने के बाद गिल का बयान, कहा- हारने के बाद खेला सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट

May 26, 2023
11:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस (GT) के शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 60 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रन की पारी खेली। शतक के बाद उन्होंने कहा, "जब हम हारे हैं तब हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला है और यह उन दिनों में से एक है। मुझे नहीं पता था कि मैं ऑरेंज कैप पहनूंगा। अच्छा टोटल मिला है। उम्मीद है कि हम इसका बचाव करेंगे।"

मैदान 

मैं आंख नहीं खोल पा रहा था- गिल

गिल ने कहा, "मेरी आंखों में बहुत पसीना चला गया था और मैं उन्हें खोल नहीं पा रहा था। यहां का मैदान एक भूमिका निभाता है। आपको यह जानना होगा कि किस पक्ष को निशाना बनाना है। पारी में डबल्स की तलाश करें।" उन्होंने कहा, "नई गेंद रुक रही थी। विकेट पर ज्यादा घास नहीं थी। गेंद अच्छे से बैट पर आ रही थी और आउटफील्ड गीला होने के कारण 2 ओवर के बाद स्विंग होना बंद हो गया था।"