
हमारे पास भारत को हराने के लिए पर्याप्त स्किल है- आरोन फिंच
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज होगा।
आरोन फिंच की अगुवाई में कंगारू टीम भारत को उनके ही घर में हराने की कोशिश करेगी।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज़ में भारत को 3-2 से हराया था और वे उस सीरीज़ से प्रेरणा ले सकते हैं।
फिंच को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास भारत को हराने की क्षमता है।
रोमांचक
काफी रोमांचक हो सकती है वनडे सीरीज़
ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों को विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद से दोनों ही देशों ने सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा इन दोनों टीमों ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर अपनी जगह बनाई है।
दोनों टीमों में बेहद कम अंतर है और इनके बीच क्रिकेट फैंस को तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बयान
भारत की परिस्थितियों मेें हमारा गेमप्लान प्रभावी है- फिंच
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के भारत में सफलता हासिल करने के बाद कप्तान फिंच अपनी टीम के गेमप्लान को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं।
फिंच ने cricket.com.au से कहा, "उन परिस्थितियों में हमारा गेमप्लान प्रभावी है जिससे हमें कॉन्फिडेंस मिलता है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह पता होना कि हमारा गेमप्लान प्रभावी है और हमारे पास भारत को वहां हराने की स्किल है से हमें कॉन्फिडेंस मिलता है।"
मार्नस लाबूशेन
वनडे में भी अच्छा कर सकते हैं लाबूशेन- फिंच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने यह भी कहा कि इस बात के पीछे कोई कारण नहीं है कि आखिर क्यों लाबूशेन अपनी टेस्ट फॉर्म को वनडे में भी नहीं ला सकते हैं।
उन्होंने कहा, "हमें पता है कि वह इस मौके पर अतिउत्साहित नहीं होंगे। एशेज की शुरुआत मिस करने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है जो अदभुत रही है। उम्मीद है कि वह अपने प्रदर्शन को जारी रखने में कामयाब रहेंगे।"
वनडे सीरीज़
वनडे सीरीज़ की अहम बातें
वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद 17 जनवरी को राजकोट और 19 जनवरी को बेंगलुरु में दूसरा और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने इस दौरे पर ब्रेक लिया है और उनकी जगह असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबूशेन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एस्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जैंपा।