Page Loader
हम IPL में विदेशी खिलाड़ियों से सब कुछ नहीं बताते- रहाणे

हम IPL में विदेशी खिलाड़ियों से सब कुछ नहीं बताते- रहाणे

Feb 04, 2021
09:39 pm

क्या है खबर?

जोफ्रा आर्चर समेत इंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलते हैं और यहां कि परिस्थितियों से वाकिफ हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे। दूसरी तरफ भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वह IPL में विदेशी खिलाड़ियों के साथ अहम बातें साझा नहीं करते हैं। आइए नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

IPL से अलग है टेस्ट क्रिकेट- रहाणे

रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम निश्चित रूप से IPL में खेलते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट उससे पूरी तरह से अलग हैं। हम जानते हैं कि उनके गेंदबाज यहां कैसे गेंदबाजी करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी लेंथ बिल्कुल ही अलग होती है और लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में दूसरी।" बता दें कि रहाणे IPL में जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम से खेल चुके हैं।

बयान

हम IPL में विदेशी खिलाड़ियों को सब कुछ नहीं बताते- रहाणे

रहाणे ने आगे बताया कि वे विदेशी खिलाड़ियों के साथ हर बात साझा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम IPL में विदेशी खिलाड़ियों को सब कुछ बता देते हों। हां, हमने साथ में काफी क्रिकेट खेला है, लेकिन जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो सबसे अहम होता है कि आप एक खिलाड़ी के तौर पर कैसे सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं और एक टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं।"

बयान

रहाणे ने की विरोधी टीम की तारीफ

इंग्लिश टीम की तारीफ करते हुए रहाणे ने कहा, "बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर अच्छे खिलाड़ी हैं और इस समय वे इंग्लैंड के लिए अच्छा कर रहे हैं। यह किसी एक के बारे में नहीं है, बल्कि पूरी टीम के बारे में हैं।" उन्होंने आगे कहा, "इंग्लिश टीम काफी संतुलित हैं और हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है। इसलिए हमारे लिए जरूरी है कि हम एक टीम की तरह खेलें और अपनी ताकत को बढ़ाएं।"

श्रीलंका बनाम इंग्लैंड

श्रीलंका को उसके घर पर हराकर भारत आई है इंग्लिश टीम

भारत दौरे से ठीक पहले इंग्लैंड ने श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। जो रूट की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने क्लीन स्वीप किया था। पहला टेस्ट मेहमान इंग्लैंड ने आसानी से सात विकेट से जीता। जबकि दूसरे टेस्ट में छह विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को 2-0 से जीता। दोनों टेस्ट जनवरी में गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए थे। भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 2-1 से हराकर आई है।

लेखा-जोखा

पिछले दौरे में करारी शिकस्त झेल चुकी हैं इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 122 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 47 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ भारतीय टीम सिर्फ 26 मैच ही जीत सकी है। आखिरी बार 2016-17 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में मेजबान टीम ने 4-0 से जीती थी। उस सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी एलेस्टर कुक कर रहे थे।