ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं विराट कोहली
क्या है खबर?
2018-19 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उन्होंने वहां पर डे-नाइट खेलने से मना कर दिया था।
इस साल के अंत में एक बार फिर भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और अभी से डे-नाइट टेस्ट पर चर्चा शुरु हो गई है।
इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वे इस बार के दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।
बयान
गाबा हो या पर्थ, हम चैलेंज के लिए तैयार- कोहली
भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने डे-नाइट डेब्यू कर लिया है और वह काफी शानदार रहा था। इसके बाद कोहली एंड कंपनी डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।
कोहली ने आगे कहा, "हम इस चैलेंज के लिए तैयार हैं और पर्थ हो या गाबा इससे हमें फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम किसी भी टीम के खिलाफ कहीं भी और किसी भी फॉर्मेट में लोहा ले सकते हैं।"
बल्लेबाजी
इस बार ज़्यादा मजबूत होगी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी- कोहली
पिछली बार भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ गेेंद से छेड़छाड़ मामले में 12 महीनों का बैन झेल रहे थे।
इस बारे में कोहली ने कहा, "वॉर्नर और स्मिथ को हटाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पिछली बार ज़्यादा अनुभवी नहीं थी। इस बार बल्लेबाजी को भेदनाा मुश्किल होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाकर आप किसी भी आसान चीज की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।"
डे-नाइट टेस्ट
पिछले साल भारत ने किया था डे-नाइट टेस्ट डेब्यू
भारत ने पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में अपना डे-नाइट टेस्ट डेब्यू किया था।
पहली पारी में बांग्लादेश की टीम मात्र 106 रनों पर सिमट गई थी और फिर भारत ने पहली पारी 347/9 पर घोषित की।
भारत ने मुकाबला पारी और 46 रनों से अपने नाम किया। भारत के लिए ईशांत शर्मा ने नौ और उमेश यादव ने आठ विकेट चटकाए थे।
मीटिंग
दो डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता था ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और बीसीसीआई के बीच बीते सोमवार को मुंबई में एक मीटिंग हुई है।
भले ही इस मीटिंग के बाद कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन एक बात तो साफ है कि भारत एक डे-नाइट टेस्ट खेल सकता है।
CA ने बीसीसीआई से आने वाले दौरे पर दो डे-नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखने का विचार भी रखा था।
हालांकि, बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली का कहना था कि दो डे-नाइट टेस्ट कुछ ज़्यादा ही हो जाएंगे।
वनडे सीरीज़
फिलहाल भारत दौरे पर है ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए फिलहाल भारत आई है।
सीरीज़ का पहला वनडे और दोपहर 01:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल जनवरी में भारत दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज़ मेें 2-0 से पिछड़ने के बावजूद 3-2 से जीत हासिल की थी।