विश्व कप क्वालीफायर्स: वेस्टइंडीज ने ओमान को 7 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 चरण के 7वें मुकाबले में बुधवार को ओमान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया।
इस जीत से वेस्टइंडीज को कोई फायदा नहीं हुआ। वह पहले ही विश्व कप 2023 की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
दूसरी ओर ओमान का यह टूर्नामेंट में अंतिम मैच था। उसने 7 में से 5 हारे और केवल 2 जीते हैं।
आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 221 रन ही बना पाई। टीम के लिए सूरज कुमार ने सर्वाधिक 53 रन बनाए।
आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 39.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने सबसे अधिक 100 रन बनाए। ओमान की ओर से बिलाल और कलीमुल्लाह ने 1-1 विकेट लिए।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 के स्कोर पर ही टीम को जॉनसन चार्ल्स (4) के रूप में पहला झटका लग गया।
हालांकि, इसके बाद किंग और कीसी कार्टी (29) ने मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 89 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम की वापसी कराई।
इसके बाद किंग ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान शाई होप के साथ मिलकर 106 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
किंग ने जमाया वनडे करियर का दूसरा शतक
किंग ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए एक यादगार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
उन्होंने 96.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 100 रन बनाए। इस पारी में उनके 15 चौके भी जमाए।
यह उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा। वह इस फॉर्मेट में अब तक 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
किंग अब तक 6 क्वालीफायर मुकाबलों में 35.71 की औसत से 250 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
सूरज ने खेली वनडे करियर की तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी
निचले क्रम के बल्लेबाज सूरज ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 81.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 53 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला।
यह सूरज के वनडे करियर की तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। सूरज इस फॉर्मेट में अब तक 24 मैचों में 29.29 की औसत से 410 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
शोएब ने जमाया वनडे करियर का 7वां अर्धशतक
शोएब ने इस मुकाबले में अपने बल्लेबाजी कौशल का शानदार उदाहरण पेश करते हुए एक अहम पारी खेली। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिला।
उन्होंने 92.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी में उनके 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
यह उनके वनडे करियर का 7वां अर्धशतक रहा। शोएब इस फॉर्मेट में अब तक 1 शतक भी लगा चुके हैं।