WWE: इस हफ्ते रॉ पर हुई ये 5 बड़ी घटनाएं, देखें वीडियो
एलिमिनेशन चैंबर PPV में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है तो इस हफ्ते का रॉ एपिसोड मजेदार होना ही था। निलंबित हो चुकी बैकी लिंच को एक बार फिर बुलाया, लेकिन उन्होंने अपना विवाद पूरी तरह से खत्म नहीं किया है। दूसरी ओर डीन एंब्रोज़ ने पिछले हफ्ते की हार के बाद अपना बदला लेकर लोगों को दिखा दिया है कि वह वास्तव में सुपरस्टार हैं। देखिए इस हफ्ते रॉ पर हुई 5 बड़ी घटनाओं के वीडियो।
ट्रिपल एच ने बैकी लिंच को रॉ पर बुलाकर मांगी मांफी
पिछले हफ्ते निलंबित की गई बैकी लिंच को वापस रॉ पर बुलाया गया था। ट्रिपल एच ने बैकी से माफी भी मांगी। इसके अलावा ट्रिपल एच ने बताया कि बैकी ने अपने डॉक्टर से सलाह ली है और कुछ दिनों की रिहैब के बाद उन्हें रेसलमेनिया पर फाइट करने के लिए हरी झंडी दिखा दी जाएगी। हालांकि, स्टेफनी मैकमैहन ने कहा कि उन्हें रेसलमेनिया तभी जाने दिया जाएगा, जब वह उनसे और ट्रिपल एच से माफी मांग लेंगी।
सैथ रॉलिंस ने दिया पॉल हेमैन को करारा जवाब
सैथ रॉलिंस रिंग में खड़े होकर लोगों से कुछ बातें करना चाह रहे थे, लेकिन इसी बीच पॉल हेमैन वहां पहुंच गए और अपनी आदत के अनुसार उन्होंने रॉलिंस को काफी डराया। हालांकि, रॉलिंस के जवाब ने उन्हें बिल्कुल सन्न कर दिया। रेसलमेनिया पर ब्रॉक लेसनर का सामना करने को लेकर रॉलिंस ने कहा कि वह लेसनर को हराकर ही रहेंगे। इसके अलावा रॉलिंस ने कहा कि वह मरना भी मंजूर करेंगे, लेकिन लेसनर को जीतने नहीं देंगे।
केविन ओवेंस ने दी अपनी वापसी पर बड़ी अपडेट
केविन ओवेंस पिछले साल अक्टूबर में दो बार घुटने के ऑपरेशन से गुजरे थे और उसके बाद से उन्हें रिंग में फाइट करते हुए नहीं देखा गया है। रेसलमेनिया से पहले उनकी वापसी होगी या नहीं यह WWE यूनिवर्स के लिए काफी ज़्यादा सोचने वाली बात है। हालांकि, ओवेंस ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वह लगभग 1 महीने के अंदर ही रिंग में वापसी करने के लिए तैयार होंगे।
डीन एंब्रोज़ ने लिया EC3 से बदला
पिछले हफ्ते रॉ पर EC3 ने डीन एंब्रोज़ को हराया था जिसके बाद एंब्रोज़ की काफी आलोचना हो रही थी। कंपनी छोड़ने की बात कहकर एंब्रोज़ पिछले दो हफ्तों से लगातार खबरों में बने हुए हैं और उनकी इस हार को भी इसी से जोड़ा जा रहा था। हालांकि, इस हफ्ते रॉ पर एंब्रोज़ ने अपना बदला पूरा कर लिया। भले ही EC3 ने उन्हें काफी मारा, लेकिन अंत में एंब्रोज़ ने जीत दर्ज करके अपना बदला पूरा कर लिया।
कर्ट एंगल और मैकइंटायर की टीम में हुआ घमासान
फिन बैलर और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला चल रहा था जिसमें निश्चित रूप से बैलर भारी पड़ रहे थे, लेकिन बॉबी लैश्ली और लियो रश ने मैच में खलल डाला। इसके बाद कर्ट एंगल ने बैलर को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मैकइंटायर, रश और लैश्ली ने मिलकर पीटा। एंगल की टीम में शामिल हो चुके ब्रॉन स्ट्रोमैन के वहां पहुंचने के बाद मैकइंटायर की टीम को मुंह की खानी पड़ी और वे रिंग छोड़कर भाग खड़े हुए।