
WWE: रे मिस्टेरियो द्वारा लड़ेे गए पांच सबसे बेहतरीन मुकाबले, देखें वीडियो
क्या है खबर?
रस्सियों के बादशाह और WWE के सबसे फुर्तीले रेसलर्स में से एक रे मिस्टेरियो का करियर शानदार रहा है।
लगभग दो दशक से मिस्टेरियो एक हीरो के रूप मेें कंपनी में बने हुए हैं और उन्होंने अब तक कई क्लासिक मुकाबले लड़े हैं।
चोटों से परेशान होने के बावजूद उन्होंने कंपनी में वापसी की है।
देखें WWE में मिस्टेरियो द्वारा लड़े गए पांच सबसे बेहतरीन मुकाबलों के वीडियो।
#1
क्रिस जेरिको के खिलाफ द बैश मुकाबला
WCW में क्रिस जेरिको और रे मिस्टेरियो दोनों उभरते हुए स्टार्स थे और WWE को भी एहसास था कि ये आने वाले दिनों के महान रेसलर हैं।
दोनों के बीच अच्छी केमेस्ट्री थी और 2009 में इनके बीच बेहद शानदार मुकाबला लड़ा गया।
जेरिको लगातार मिस्टेरियो का मास्क निकालना चाहते थे, लेकिन मिस्टेरियो ने द बैश पर जेरिको को हराकर अपना मास्क बचाने के साथ ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती।
#2
जब मिस्टेरियो ने पंक को गंजा किया
2010 ओवर द लिमिट पर मिस्टेरियो का सामना सीएम पंक से हुआ जो हर हाल में उनका मास्क उतारना चाहते थे।
मिस्टेरियो ने लगभग गंवाया हुआ मुकाबला जीत लिया जिसके बाद पंक ने ल्यूक गैलोज के साथ मिलकर मिस्टेरियो की पिटाई शुरु कर दी।
इतने में केन वहां पहुंच गए और मौका देखकर मिस्टेरियो मे पंक को रिंग की रस्सियों में बांध दिया और फिर उनके बाल छिलकर उन्हें गंजा कर दिया।
#3
रेसलमेनिया 22 का ट्रिपल थ्रेट मुकाबला
रेसलमेनिया 22 पर वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में मिस्टेरियो का सामना रैंडी ऑर्टन और कर्ट एंगल से ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हुआ।
दो बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ कंपनी के सबसे बड़े पीपीवी में उतरना मिस्टेरियो के लिए बड़ी चुनौती थी।
भले ही मैच थोड़ा छोटा रहा, लेकिन एक्शन से भरपूर रहा। मिस्टेरियो ने दोनों सुपरस्टार्स को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और उसके कुछ दिनों पहले मरने वाले एडि गुरेरो को टाइटल समर्पित किया।
#4
जॉन मारीशन के खिलाफ स्मैकडाउन मुकाबला
स्मैकडाउन के एक एपिसोड पर मिस्टेरियो ने जॉन मारीशन के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए तगड़ा मुकाबला लड़ा था।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैैंपियनशिप मुकाबले के लिए फैंस जिस चीज की मांग करते हैं, इस मुकाबले में वह सभी चीजें मौजूद थीं।
इस मुकाबले में मिस्टेरियो ने मारीशन को आगे आने का मौका दिया और उन्हें जिताकर कंपनी द्वारा दिए गए नए रोल को बखूबी निभाया।
#5
एडि गुरेरो के खिलाफ समरस्लैम मुकाबला
WCW और WWE में अपने समय के दौरान एडि गुरेरो और मिस्टेरियो की राइवलरी ने कई शानदार मुकाबले दिए हैं।
इस मुकाबले के लिए स्टोरीलाइन यह बनाई गई थी कि मिस्टेरियो के बेटे के पिता गुरेरो हैं और यदि मिस्टेरियो को डॉमिनिक का बाप बनना है तो उन्हें गुरेरो के साथ लैडर मैच लड़ना होगा।
मिस्टेरियो ने एक हीरो के रूप में शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं गुरेरो ने भी हील का काम अच्छे से निभाया।