वसीम जाफर ने चुनी आल टाइम वनडे इलेवन, किसी भारतीय गेंदबाज को नहीं मिली जगह
भारत के पूर्व बल्लेबाज और रणजी ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वसीम जाफर इस समय ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं। जाफर लगातर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए देखे जाते हैं और इस बार उन्होंने अपनी फेवरिट वनडे इलेवन ऑफ आल टाइम की घोषणा की है। उन्होंने अपनी टीम में चार भारतीयों को जगह दी है, लेकिन इसमें कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है।
काफी मजबूत है जाफर की इलेवन का टॉप-4
जाफर ने अपनी टीम के शुरुआती चार बल्लेबाजों के रूप में काफी बेहतरीन बल्लेबाजों का चुनाव किया है। उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और वर्तमान समय के बेस्ट ओपनर्स में से एक रोहित शर्मा को दी है। तीसरे नंबर पर उन्होंने वेस्टइंडीज और विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को रखा है। चार नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को जगह दी गई है।
मध्यक्रम और फिनिशिंग ऑर्डर भी है मजबूत
जाफर ने अपनी टीम में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पांचवें नंबर पर रखा है। इसके अलावा विश्व कप 2019 में इंग्लैंड को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स ऑलराउंडर के तौर पर हैं और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। एमएस धोनी को सातवें नंबर पर फिनिशर के रूप में रखा गया है। धोनी को टीम का कप्तान और विकेटकीपर भी बनाया गया है।
बेहद खतरनाक है इस टीम की गेंदबाजी
जाफर ने अपनी टीम में तीन तेज और दो स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। उन्होंने वसीम अकरम, जोल गार्नर और ग्लेन मैक्ग्राथ को तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी है। स्पिन में उन्होंने शेन वॉर्न और सकलैन मुश्ताक दोनों को चुना है जिसमें से किसी एक को टीम में शामिल किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप जिताने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग को टीम का 12वां खिलाड़ी बनाया गया है।
जाफर की आल टाइम फेवरिट वनडे इलेवन
सचिन तेंदुलकर (भारत), रोहित शर्मा (भारत), विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज), विराट कोहली (भारत), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एमएस धोनी ( भारत, कप्तान और विकेटकीपर), वसीम अकरम (पाकिस्तान), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)/सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान), जोल गार्नर (वेस्टइंडीज), ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (12वें खिलाड़ी)
ऐसा रहा है जाफर का करियर
42 साल के जाफर ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन वह रणजी ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए खेले 31 टेस्ट मैचों मेें 1,944 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक, दो दोहरे शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। दो वनडे में उन्होंने 10 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला अप्रैल 2008 में खेला था।