जिस टीम से खेलते थे अब उसी के हेडकोच बन सकते हैं वसीम जाफर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर जल्द ही विदर्भ क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं। अपने करियर के आखिरी कुछ सालों में विदर्भ के लिए खेलने वाले जाफर पूर्व कोच चंद्रकांत पंडित की जगह लेने के लिए तैयार दिख रहे हैं। इसी महीने की शुरुआत में ही जाफर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा था। सूत्रों की माने तो पंडित ने मध्य प्रदेश को कोचिंग सेवाएं देने के लिए विदर्भ टीम को छोड़ा है।
जाफर ले सकते हैं पंडित की जगह- सूत्र
एक सूत्र ने IANS से कहा, "वसीम जाफर टीम में पंडित की जगह ले सकते हैं। उन्होंने संन्यास लेने के समय कहा था कि वह कोचिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं। फिलहाल VCA में कोई ऑफिशियल काम नहीं किया जा रहा है।"
मुझसे संपर्क नहीं किया गया है- जाफर
हालांकि, जाफर ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें अबी तक किसी भी ऑफर की जानकारी नहीं है, लेकिन जब उनसे संपर्क किया जाएगा तो वह इसके बारे में विचार जरूर करेंगे। उन्होंने कहा, "यदि मैं इस बारे में उनसे किसी प्रकार का संपर्क हासिल करूंगा तो मैं इस पर विचार करूंगा। फिलहाल मुझसे संपर्क नहीं किया गया है।" 2015 में जाफर ने मुंबई छोड़कर विदर्भ का दामन थामा था।
VCA ने अब तक नहीं लिया है कोई निर्णय
VCA प्रेसीडेंट आनंद जायसवाल ने कहा कि कमेटी को इस मामले में अभी निर्णय लेना बाकी है। उन्होंने कहा, "अब तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है और कोरोना वायरस के कारण हम मीटिंग भी नहीं कर सकते हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि किसके बारे में बात की जा रही है।" जायसवाल ने यह भी कहा कि इस मामले पर सभी ऑफिशियल्स के साथ बात करने के बाद ही निर्णय लिया जा सकेगा।
ऐसा रहा है जाफर का करियर
लगभग आठ साल तक चलने वाले इंटरनेशनल करियर में जाफर ने 60 पारियों में 33 की औसत के साथ 1,954 रन बनाए हैं। हालांकि, वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 421 पारियों में 50 से ज़्यादा की औसत के साथ 19,410 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 57 शतक लगाए हैं। फरवरी 2020 में जाफऱ रणजी ट्रॉफी इतिहास में 12,000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने थे।