वसीम जाफर को मिली नई जिम्मेदारी, बने ओडिशा के मुख्य कोच
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर अब ओडिशा के मुख्य कोच की जिम्मेदारी में अगले दो साल तक नजर आएंगे। ओडिशा क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुब्रत बहेड़ा ने यह जानकारी दी है। वह रश्मि परिदा की जगह लेंगे, जो दो साल तक इस पद पर रहे थे। बता दें जाफर इससे पहले उत्तराखंड के कोच भी रह चुके हैं। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
सलाहकार समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया गया है- सुब्रत बहेड़ा
सुब्रत बहेड़ा ने PTI से बताया कि संघ की क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया गया है। बहेड़ा ने बयान में कहा, "सभी आयु ग्रुप के क्रिकेट विकास के अलावा वह (जाफर) राज्य में कोचों के विकास कार्यक्रम का हिस्सा भी होंगे।" ओडिशा पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन 2019-20 में क्वार्टर फाइनल में बंगाल से हार गया था और बल्लेबाजी लंबे समय से टीम की कमजोरी रही है।
कोचिंग में जाफर के अन्य अनुभव
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 2019 मई में जाफर को मीरपुर स्थित अपनी अकादमी का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था। दिसंबर 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (तब की किंग्स इलेवन पंजाब) ने जाफर को अपना बल्लेबाजी कोच बनाया था। वह IPL 2020 और स्थगित हुए इस सीजन में भी टीम के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह उत्तराखंड के साथ भी कोचिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
सर्वाधिक फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले भारतीय हैं जाफर
जाफर ने 186 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 53.07 की शानदार औसत से 14,609 रन बनाए हैं। वह भारत की ओर से सर्वाधिक फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रणजी ट्रॉफी में जाफर के नाम हैं ये रिकॉर्ड
जाफर रणजी ट्रॉफी में 12,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके नाम 12,038 रन हैं। इसके अलावा वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 40 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। एक सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी जाफर शामिल हैं। 2008-09 सीजन में जाफर ने मुंबई के लिए खेलते हुए 1,260 रन बनाए थे जो एक सीजन में सातवें सबसे ज़्यादा रन है।