Page Loader
IPL 2021: बचे सीजन से बाहर हुए चोटिल वाशिंग्टन सुंदर, आकाश दीप लेंगे उनकी जगह
IPL 2021 से बाहर हुए वाशिंग्टन सुंदर

IPL 2021: बचे सीजन से बाहर हुए चोटिल वाशिंग्टन सुंदर, आकाश दीप लेंगे उनकी जगह

लेखन Neeraj Pandey
Aug 30, 2021
12:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन शुरु होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं। टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर अंगुली की चोट के कारण बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। सुंदर इंग्लैंड दौरा शुरु होने से पहले ही चोटिल हो गए थे और दौरे से बाहर होकर भारत लौट आए थे। वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं।

बयान

बचे हुए सीजन से बाहर हुए सुंदर- RCB

RCB ने अपनी रिलीज में बताया, "रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर अंगुली की चोट के कारण IPL 2021 के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। बंगाल के लिए खेलने वाले आकाश दीप जो कि फ्रेंचाइजी के नेट गेंदबाज हैं को सुंदर का विकल्प घोषित किया गया है।" 24 साल के मीडियम पेसर आकाश ने मार्च 2019 में अपना टी-20 डेब्यू किया था और अब तक 21 विकेट ले चुके हैं।

चोट

अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हुए थे सुंदर

इंग्लैंड दौरा शुरु होने से पहले सुंदर ने काउंटी सेलेक्ट इलेवन के लिए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था और इसी दौरान उन्हें चोट लगी थी। इसके बाद जुलाई के आखिर में उनके सीरीज से बाहर होने की पुष्टि हुई थी। सुंदर के साथ ही तेज गेंदबाज आवेश खान भी इसी मुकाबले में चोटिल हो गए थे। आवेश भी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे।

IPL 2020

पिछले सीजन UAE में काफी किफायती रहे थे सुंदर

UAE में खेले गए 2020 सीजन में सुंदर ने RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में आठ विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनकी इकॉनमी केवल 5.96 की रही थी। इस सीजन खेले छह मैचों में सुंदर ने तीन विकेट हासिल किए हैं। इस सीजन सुंदर ने 7.37 की इकॉनमी से रन दिए हैं, लेकिन पिछले सीजन उन्होंने धीमी पिचों पर काफी शानदार गेंदबाजी की थी।

बदलाव

बचे सीजन के लिए RCB में हो चुके हैं पांच बदलाव

बचे हुए सीजन के लिए RCB की टीम में अब तक पांच बदलाव हो चुके हैं। बचे सीजन से केन रिचर्डसन, एडम जैंपा, डेनिएल सैम्स और फिन ऐलन ने खुद को हटा लिया था। RCB ने जैंपा की जगह वनिंदु हसरंगा, सैम्स की जगह जॉर्ज गार्टन, रिचर्डसन की जगह दुश्मांता चमीरा और ऐलन की जगह टिम डेविड को साइन किया है। अब सुंदर की जगह आकाश टीम में शामिल किए हैं।