भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट: पहली पारी में भारत ने बनाए 365 रन, बनाई मजबूत बढ़त
अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए हैं और 160 रनों की बढ़त हासिल की है। तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर (96*) ने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 43 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में स्टोक्स ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। आइए भारत की पहली पारी में एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही भारत की पारी
इंग्लैंड को पहली पारी में 205 रनों पर समेटने के बाद भारत ने पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त बनाई। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने शतक लगाया। पंत ने सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 113 रनों की बड़ी साझेदारी की। इनके अलावा सुंदर (96*) अक्षर पटेल (43) और रोहित शर्मा (49) ने भी उपयोगी योगदान दिया। सुंदर और अक्षर के बीच आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।
शतक बनाने से चूके सुंदर
कल के निजी स्कोर 60* से आगे बल्लेबाजी करते हुए सुंदर ने आज भी शानदार खेल दिखाया और तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 174 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 96 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सुंदर दुर्भाग्यशाली रहे और दूसरे छोर से भारत ने अपने अंतिम तीन विकेट 365 के टीम स्कोर पर ही खो दिए। उन्हें शतक बनाने का मौका नहीं मिल सका।
पहले टेस्ट में भी शतक बनाने से रह गए थे सुंदर
चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन अपने शतक के काफी करीब पहुंचकर भी वह शतक नहीं बना सके थे। सुंदर ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी और दूसरे छोर से साथ नहीं मिल पाने के कारण वह शतक नहीं लगा सके थे। 138 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाए थे।
इन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में जुड़े सुंदर
यह सिर्फ चौथा मौका है, जब कोई भारतीय बल्लेबाज 90 से अधिक रन बनाकर नाबाद रहते हुए शतक नहीं बना सके और उसका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज मौजूद नहीं हो। सुंदर से पहले गुडप्पा विश्वनाथ (97*) , दिलीप वेंगसरकर (98*) और रविचंद्रन अश्विन (91*) दुर्भाग्यशाली बल्लेबाज रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सुंदर ने अब तक चार पारियों में 85*, 0, 0 और 96* के स्कोर किए।
साझेदारी में बनाया भारत ने ये रिकॉर्ड
भारत के ऊपरी क्रम ने निराश किया और 146 के स्कोर तक अपने छह विकेट खो दिए। भारत की ओर से पंत और सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद सुंदर और अक्षर पटेल के बीच आठवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। यह सिर्फ तीसरी बार है, जब एक पारी में सातवें और आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो।
ऐसा करने वाले सिर्फ सातवें भारतीय बने सुंदर
आज की 96* रनों की पारी के साथ ही सुंदर नाइंटीज में नाबाद लौटने वाले सिर्फ सातवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले अजीत वाडेकर (91*) , गुडप्पा विश्वनाथ (97*), दिलीप वेंगसरकर (98*), सौरव गांगुली (98*), राहुल द्रविड़ (91*) और अश्विन (91*) रहे हैं।