चोट के चलते जिम्बाब्वे दौरे को मिस कर सकते हैं वाशिंगटन सुंदर
क्या है खबर?
केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से वाशिंगटन सुंदर बाहर हो सकते हैं।
दरअसल, सुंदर हाल ही में इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन कप में खेलते हुए चोटिल हो गए हैं और ऐसी संभावना है कि वह जिम्बाब्वे के लिए उड़ान नहीं भरेंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
चोट
10 अगस्त को कंधा चोटिल करा बैठे हैं सुंदर
बीते 10 अगस्त को सुंदर ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वोरस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन वनडे मैच के दौरान मैदान पर फील्डिंग करते हुए अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे।
उनके क्लब लंकाशायर ने बयान जारी करके बताया था कि सुंदर बाएं कंधे का इलाज कराने के लिए मैदान से बाहर चले गए थे।
Cricbuzz के मुताबिक उनके जिम्बाब्वे दौरे पर जाने पर फिलहाल संदेह की स्थिति बनी हुई है।
चोट
लगातार चोटिल हो रहे हैं सुंदर
सुंदर ने इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ भारतीय टीम में वापसी की थी। उसी सीरीज में वह चोटिल होकर हो गए थे।
इसके बाद उन्होंने IPL 2022 में वापसी की लेकिन सीजन के बीच में ही वह चोटिल हो गए थे। फिर लम्बे समय से NCA में रिहैब के बाद टीम में लौटे। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया था लेकिन वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं।
टीम अपडेट
जिम्बाब्वे दौरे के लिए फिट हुए केएल राहुल
BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को फिट घोषित किया है। इसके अलावा राहुल को इस सीरीज के लिए कप्तानी भी सौंपी गई है। पहले घोषित की गई टीम में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था।
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
जिम्बाब्वे बनाम भारत
जिम्बाब्वे में लक्ष्मण होंगे मुख्य कोच
जिम्बाब्वे दौरे पर राहुल द्रविड़ नहीं जाएंगे और वीवीएस लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। लक्ष्मण के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों में सैराज बहुतुले और हृषिकेश कानिटकर भी जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के साथ यात्रा करेंगे।
भारतीय टीम के 14 अगस्त को जिम्बाब्वे के लिए रवाना होने की उम्मीद है।
बता दें भारत को 18, 20 और 22 अगस्त को जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज खेलनी है।