
जब लोग कहते थे कि मैं फॉर्म में नहीं हूं तो मुझे हंसी आती थी- स्मिथ
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ टेस्ट सीरीज में संघर्ष कर रहे थे।
पहले दो टेस्ट में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे और उनकी फॉर्म पर काफी सावल उठाए जा रहे थे।
हालांकि, स्मिथ ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाया।
शतक लगाने के बाद उन्होंने कहा कि फॉर्म में नहीं होने की बातें पढ़ने पर उन्हें हंसी आ रही थी।
बयान
फॉर्म की बात पर आती थी हंसी- स्मिथ
दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्मिथ ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह काफी कुछ पढ़ रहे थे और काफी लोग कह रहे थे कि वे फॉर्म में नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा, "तीन या चार हफ्ते पहले ही मैंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लगातार दो शतक लगाए थे। इसी कारण जब लोग ऐसी बात करते हैं तो मुझे हंसी आती है। निश्चित तौर पर पहले दो टेस्ट में मैंने रन नहीं बनाए थे।"
अश्विन
इस तरह अश्विन से निपटे स्मिथ
पहले दो टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने स्मिथ को फंसाया था, लेकिन तीसरे टेस्ट में ऐसा नहीं हो सका।
अश्विन को खेलने के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने थोड़ा और सकारात्मक होने का निर्णय लिया। मेरे ख्याल से शुरु में मैंने उनके सिर के ऊपर से शॉट लगाया जिससे कि उन पर थोड़ा दबाव बना। ऐसा करने का यह ठोस प्रयास था और मैंने जिस तरह उन्हें खेला उससे खुश हूं।"
प्रदर्शन
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने बनाए थे 131 रन
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में स्मिथ ने 131 रनों की शानदार पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया को 338 के स्कोर तक पहुंचाया था।
स्मिथ की पारी में 16 चौके शामिल थे और तीसरे विकेट के लिए उन्होंने मार्नश लाबूशेन (91) के साथ 100 रनों की साझेदारी की थी।
भारत के खिलाफ यह स्मिथ का आठवां टेस्ट शतक था और वह संयुक्त रूप से भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
सिडनी टेस्ट
सिडनी टेस्ट में मजबूत स्थिति में है ऑस्ट्रेलिया
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 103/2 का स्कोर बना लिया है।
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया की 197 रनों की बढ़त हो गई है और क्रीज पर स्मिथ (29*) और लाबुशेन (47*) मौजूद हैं।
भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन ही बना सकी थी। शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।