शानदार रहा है 2019 से वार्नर का टी-20 में प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर पर कोरोना ब्रेक का असर नहीं पड़ा है।
कोरोना ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया छह महीने बाद मैदान पर उतरी है और वार्नर ने उनके पहले टी-20 में ही अर्धशतक लगाकर अपने फॉर्म का नमूना पेश किया है।
भले ही वार्नर ने 47 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को दो रन से हार झेलनी पड़ी थी।
एक नजर डालते हैं 2019 से वार्नर के टी-20 आंकड़ों पर।
2019
अक्टूबर 2019 से टी-20 में शानदार रहा है वार्नर का प्रदर्शन
गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद से वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाया है।
एशेज सीरीज के निराशाजनक प्रदर्शन को छोड़ दें तो वार्नर की बल्लेबाजी कमाल की रही है।
उन्होंने अक्टूबर 2019 से टी-20 में 118.25 की औसत के साथ 473 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाने के साथ एक नाबाद शतक भी लगाया है और छह बार नाबाद रहे हैं।
डाटा
टी-20 इंटरनेशनल में वार्नर की पिछली 11 पारियां
100* (56) बनाम श्रीलंका, 60* (41) बनाम श्रीलंका, 57* (50) बनाम श्रीलंका, 2*(4) बनाम पाकिस्तान, 20 (11) बनाम पाकिस्तान, 48* (35) बनाम पाकिस्तान, 4 (2) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 67* (56) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 57 (37) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 58 (47) और 0 (3) बनाम इंग्लैंड।
श्रीलंका
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अदभुत रहा था वार्नर का प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज रहने के साथ वार्नर ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे।
उन्होंने सीरीज में 217 रन बनाए और एक भी बार आउट नहीं हुए जो किसी एक सीरीज में आउट हुए बिना किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
वह ग्लेन मैक्सवेल (211) को पछाड़ते हुए एक टी-20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बने थे।
9,000 रन
9,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान ही वार्नर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9,000 रन भी पूरे किए थे और ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे।
वार्नर फिलहाल 38.01 की औसत के साथ 9,276 रन बनाकर इस फॉर्मेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उसी साल उन्होंने 12 मैचों में 692 रन बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का औरेंज कैप भी हासिल किया था।