पाकिस्तान सुपर लीग: वनिंदु हसरंगा को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नहीं दी टूर्नामेंट खेलने की अनुमति
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने की अनुमति नहीं मिली है। हसरंगा को क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने साइन किया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ी को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) नहीं दिया है। फिलहाल हसरंगा घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें उसी पर ध्यान लगाने को कहा गया है। ग्लेडिएटर्स ने भी खबर की पुष्टि कर दी है और वे हसरंगा का विकल्प तलाश रहे हैं।
वर्कलोड मैनेज करने के लिए नहीं दी गई हसरंगा को NOC
मार्च की शुरुआत में श्रीलंका को न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भले ही हसरंगा टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, लेकिन संभवतः उन्हें टेस्ट टीम में लाए जाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी शुरू हो रहा है और इसमें हसरंगा खेलते हुए नजर आएंगे। हसरंगा अपनी टीम के लिए काफी अहम हैं और इसी कारण उनका वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है।