वनिंदु हसरंगा पर संन्यास से वापसी के बाद लगा 2 टेस्ट मैचों का प्रतिबंध, जानिए कारण
श्रीलंका क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के एक दिन बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा झटका दे दिया है। ICC ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने और मजाक उड़ाने के मामले में 2 टेस्ट मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। ऐसे में वह अब बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
हसरंगा ने किया अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन
हसरंगा ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पारी के 37वें ओवर में अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए उनसे अपनी टोपी छीन ली और अंपायरिंग का भी मजाक उड़ाया। इसके लिए ICC ने उन्हें आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। ऐसे में हसरंगा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ उन्हें 3 डिमेरिट अंक भी दिए हैं। इससे उनके खाते में कुल 8 डिमेरिट अंक हो गए।
हसरंगा पर 2 टेस्ट के लिए क्यों लगाया गया प्रतिबंध?
ICC के नियमानुसार किसी खिलाड़ी के 8 डिमेरिट अंक होने पर वह अनुच्छेद 7.6 के तहत 4 खेल दिवस के प्रतिबंध का हकदार होता है। इसमें उसे 2 टेस्ट या 4 वनडे या 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (जो भी पहले हो) से प्रतिबंधित किया जाता है। हसरंगा के पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 में 3 डिमेरिट जुड़ने के बाद 5 डिमेरिट अंक हो गए थे। इस कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ 2 टी-20 मैच नहीं खेल पाए थे।
कुसल मेंडिस को भी मिले 3 डिमेरिट अंक
श्रीलंका के वनडे कप्तान कुसल मेंडिस को भी मैच के बाद अंपायरों से हाथ मिलाते समय दुर्व्यवहार करने पर लेवल 2 के अपराध का दोषी पाया गया है। उन पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ 3 डिमेरिट अंक दिए हैं।
हसरंगा ने सोमवार को ही वापस लिया था संन्यास
हसरंगा ने गत सोमवार को ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का ऐलान किया था। उसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया था। हालांकि, ICC की कार्रवाई हसरंगा और श्रीलंका टीम दोनों के लिए भी बड़ा झटका है। बता दें कि हसरंगा ने 15 अगस्त, 2023 को अपने क्रिकेट करियर को लंबा खींचने के इरादे से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
कैसा रहा है हसरंगा का अंतरराष्ट्रीय करियर?
हसरंगा ने साल 2020 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 4 टेस्ट में 100.75 की औसत से सिर्फ 4 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने 28.00 की औसत से 196 रन बनाए थे। उन्होंने 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6.84 की इकॉनमी के साथ 104 विकेट लिए हैं। वह इस प्रारूप में केवल लसिथ मलिंगा (107) से पीछे हैं। उन्होंने 54 वनडे मैचों में 26.11 की औसत से 84 विकेट चटकाए हैं।