वहाब रियाज को है पाकिस्तानी टीम में वापसी की उम्मीद, 2020 में खेला था आखिरी मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। 37 वर्षीय वहाब पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम की कप्तानी में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पास बाबर को दिखाने का अच्छा मौका है कि मैं क्या कर सकता हूं। मैं इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके पाकिस्तानी टीम में वापसी कर सकता हूं। यह अच्छी बात है कि वह कप्तानी कर रहे हैं।"
टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी हैं वहाब
दिसंबर 2020 के बाद से वहाब ने कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेले 36 टी-20 मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.21 की रही है। वहाब का टी-20 करियर शानदार रहा है और वह 340 मैचों में 405 विकेट ले चुके हैं। टी-20 क्रिकेट में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। कुल मिलाकर वह विश्व के छठे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।