भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 8 नवंबर से 4 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेहमान टीम अपनी चुनौती पेश करेगी, जबकि एडेन मार्करम के नेतृत्व में अफ्रीकी टीम खेलते हुए नजर आएगी। दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को सीरीज में मौका दिया है। ऐसे में आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मैच खेले गए हैं। 11 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 15 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 9 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम को 3 मैच में जीत और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत से इन खिलाड़ियों को पहली बार मौका
भारतीय टीम में रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशाक को पहली बार मौका मिला है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रमनदीप ने 14 मैच में 5 बार नाबाद रहते हुए 201.61 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए थे। विजयकुमार ने IPL में 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30.38 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 30 मैच में 42 विकेट झटके हैं।
ऐसी है भारतीय टीम
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मयंक यादव और शिवम दुबे चोटिल होने के कारण बाहर हैं। उनके अलावा रियान पराग और कुलदीप यादव भी सीरीज नहीं खेलेंगे। इस सीरीज में एक बार फिर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल।
दक्षिण अफ्रीका की टीम पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका की टीम में अनुभवी हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और केशव महाराज की वापसी हुई है। गेराल्ड कोएट्जी और मार्को यानसेन भी सीरीज में नजर आएंगे। मिहलाली मोंगवाना को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, ट्रिस्टन स्टब्स, जेराल्ड कोएट्जी, डोनावैन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिललाली मोंगवान,नाकाब पीटर, रायन रिक्लेटन, एंडिले सिमेलाने और लूथो सिपाम्ला (तीसरे और चौथे मैच के लिए)।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला किंग्समीड, डरबन में 8 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गक्वेबरहा में होगा। तीसरा टी-20 मुकाबला 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन और आखिरी मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में 15 फरवरी को होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे शुरू होंगे। भारत में इन मुकाबलों को आप स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है।