इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगी चाइनीज कंपनी VIVO- रिपोर्ट्स
कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडीयन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के आयोजन को बार-बार आगे बढ़ाए जाने के बाद पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित कराने का निर्णय किया था। अब खबर आई है कि इसकी टाइटल स्पॉन्सर चाइनीज कंपनी VIVO इस बार IPL की स्पॉन्सर नहीं होगा। ऐसे में अब BCCI नया स्पॉन्सर तलाश रही है।
IPL 2021 का प्रयोजक रहेगा VIVO
इंडिया टुडे ग्रुप के खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता के मुताबिक, IPL के स्पॉन्सर अधिकार खरीदने वाली कंपनी VIVO 13वें संस्करण की प्रयोजक नहीं होगी, लेकिन कंपनी 2021 से में फिर से IPL की मुख्य प्रयोजक होगी और वह साल 2023 तक इसे प्रयोजित करेगी। भारत-चीन सीमा विवाद को देखते हुए कंपनी ने यह निर्णय किया है। ऐसे में BCCI अब UAE में आयोजित होने वाले IPL के 13वें संस्करण के लिए नया स्पॉन्सर तलाश करने में जुट गई है।
विक्रांत गुप्ता ने दी जानकारी
करार नहीं तोड़ने से BCCI को करना पड़ रहा था विरोध का सामना
भारत-चीन सीमा पर विवाद के चलते सभी को उम्मीद थी कि BCCI जल्द ही चाइनीज कंपनी VIVO से अपना करार खत्म कर देगी, लेकिन गत रविवार को हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में उसे टाइटल स्पॉन्सर बरकरार रखा गया था। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर BCCI का विरोध शुरू कर दिया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच (SJM) ने तो लोगों से IPL का बहिष्कार करने की अपील कर दी थी।
VIVO ने 2017 में पांच साल के लिए खरीदे थे प्रायोजक अधिकार
बता दें कि चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी VIVO ने साल 2017 में 2,199 करोड़ रुपये की बोली लगाकर BCCI से पांच साल के लिए IPL के प्रयोजक अधिकार खरीदे थे। इसके अनुसार कंपनी BCCI को सालाना 440 करोड़ का भुगतान करती है।
टूर्नामेंट की मान्यता रद्द करने की रखी थी मांग
SJM के राष्ट्रीय सह-संयोजक डॉ अश्वनी महाजन ने कहा इंडिया टुडे से कहा था कि वह भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि उसे IPL परिषद को VIVO को टाइटल स्पॉन्सर से नहीं हटाने पर टूर्नामेंट को मान्यता वापस लेने की चेतावनी देनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि IPL गवर्निंग काउंसिल का उसे बरकरार रखने का निर्णय देश के मूड के खिलाफ है। लोगों और संस्थाओं को भी सरकार के प्रयासों में साझेदार होना चाहिए।
सोशल मीडिया पर भी फूटा था लोगों का गुस्सा
लोगों ने चीनी कंपनी की स्पॉन्सरशिप बरकरार रहने के कारण सोशल मीडिया पर विरोध जताया था। एक यूजर ने लिखा था कि इसके कारण IPL फ्लॉप हो जाएगा। वहीं, विदेश मामलों के जानकार विष्णु प्रकाश ने लिखा, 'आईपीएल को करोड़ों भारतीय फैंस देखते हैं। वह चीन की ओर से हिंसा भी देख चुके हैं। ऐसे में VIVO को IPL का स्पॉन्सर देखने की अनुमति देंगे? कौन हमें दुनिया में गंभीरता से लेगा? क्यों भारत का अपमान?'
19 सितंबर से शुरू होगा है IPL-2020
IPL का 13वां संस्करण UAE में अगले महीने 19 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट में कुल 53 दिन तक चलेगा। इसमें 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले होंगे। यह पहला मौका होगा जब लीग का फाइनल शनिवार या रविवार को नहीं होगा। लीग के सभी मैच अबूधाबी, शारजाह, दुबई में खेले जाएंगे। सभी फ्रैंचाइजी चार्टर विमान से 27 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होंगी।
वित्तीय परिस्थितियों में नया स्पॉन्सर मुश्किल- BCCI
IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सभी प्रायोजकों को बरकरार रखने के फैसले का बचाव करते हुए BCCI के एक अधिकारी ने कहा था कि मौजूदा वित्तीय कठिन परिस्थितियों को देखते हुए इतने कम समय में बोर्ड के लिए नया प्रायोजक ढूंढना मुश्किल होता।
इस खबर को शेयर करें