Page Loader
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इन सलामी बल्लेबाजों ने जड़े हैं एक से ज्यादा शतक, जानिए आंकड़े 
केएल राहुल इस खास सूची में शामिल हो गए हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इन सलामी बल्लेबाजों ने जड़े हैं एक से ज्यादा शतक, जानिए आंकड़े 

Jul 13, 2025
04:39 pm

क्या है खबर?

केएल राहुल ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाकर नया कीर्तिमान बनाया है। वे यहां 2 टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। इससे पहले यह उपलब्धि दिलीप वेंगसरकर के नाम थी। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में राहुल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही वह लॉर्ड्स में 2 टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे विदेशी सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं। आइए जानते हैं इस खास सूची में और कौन शामिल हैं।

#1

बिल ब्राउन (105 और 206*) 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बिल ब्राउन लॉर्ड्स में 2 टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले विदेशी सलामी बल्लेबाज थे। साल 1934 के टेस्ट में उन्होंने 202 गेंदों पर 105 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पारी और 38 रन से हार मिली। 4 साल बाद 1938 में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में नाबाद 206 रन (370 गेंद) बनाए। उनका यह दोहरा शतक मैच ड्रॉ कराने में अहम साबित हुआ। ब्राउन का यह कारनामा आज भी ऐतिहासिक माना जाता है।

#2

गॉर्डन ग्रीनिज (214* और 103)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने इंग्लैंड में जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी। 1984 के लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में उन्होंने 242 गेंदों में 214* रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 342 रन का लक्ष्य 1 विकेट खोकर हासिल किया। यह लॉर्ड्स में अब तक की एकमात्र सफल 300+ रन की चेज है। दूसरा शतक 1988 में आया, जब उन्होंने तीसरी पारी में 192 गेंदों में 103 रन बनाए। वेस्टइंडीज को 134 रन से जीत मिली।

#3

ग्रीम स्मिथ (259 और 107) 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 2003 की इंग्लैंड सीरीज में लगातार टेस्ट मैचों में 250+ का स्कोर बनाकर तहलका मचा दिया था। लॉर्ड्स में उन्होंने दूसरी पारी में 370 गेंदों पर 259 रन बनाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पारी से जीत दर्ज की। 2008 में स्मिथ ने एक बार फिर लॉर्ड्स में धमाल मचाया और फॉलोऑन झेलते हुए 207 गेंदों में 107 रन की जुझारू पारी खेली। यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहा।

#4

केएल राहुल (129 और 100) 

राहुल ने लॉर्ड्स में अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने दूसरी पारी में 177 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से शानदार 100 रन बनाए। इससे पहले उनका पहला शतक लॉर्ड्स में 2021 में आया था, जब उन्होंने पहली पारी में 250 गेंदों पर बेहतरीन 129 रन बनाए और भारत का स्कोर 364 तक पहुंचाया था। उस मुकाबले में भारत को जीत मिली थी और राहुल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।