LOADING...
IPL 2024: DC बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए विशाखापट्टनम स्टेडियम के आंकड़े
विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2024 का पहला मुकाबला

IPL 2024: DC बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए विशाखापट्टनम स्टेडियम के आंकड़े

Mar 31, 2024
08:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होना है। यह मैच रविवार (31 मार्च) को विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम DC का दूसरा घरेलू मैदान है और इस संस्करण में इसे 2 मैचों की मेजबानी मिली है। यह मैच यहां सीजन का पहला मुकाबला होगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच रिपोर्ट

कैसी होगी स्टेडियम की पिच?

विशाखापट्टनम की पिच काली मिट्टी से बनी है और यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगते हैं। हालांकि, स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और वह यहां कारगर साबित होंगे। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, इसके बाद वह ज्यादा असरदार साबित नहीं होंगे। यहां टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस परेशान कर सकती है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 31 मार्च को विशाखापट्टनम में मौसम गर्म रहने वाला है। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की 5 प्रतिशत संभावना है।

आंकड़े

स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े

इस स्टेडियम में अब तक 13 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 7 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 148 रन है। यहां उच्चतम स्कोर MI (206/4, 2016) और न्यूनतम भी MI (92, 2016) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी डेविड वार्नर (91 बनाम KKR, 2015) ने खेली थी।

इतिहास

स्टेडियम का क्या रहा है इतिहास?

इस स्टेडियम का निर्माण साल 2003 में हुआ था और यहां 28,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। स्टेडियम का नामकरण आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी के नाम पर किया गया है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 2005 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। पहला टेस्ट भारत और इंग्लैंड (नवंबर, 2016) के बीच खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत बनाम श्रीलंका के बीच 2016 में खेला गया था।