
CSK पर सहवाग ने कसा तंज, कहा- टीम को सरकारी नौकरी समझते हैं खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले दो सीजनों में लगातार फाइनल खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है।
टीम ने अब तक खेले छह में से चार मुकाबले गंवाए हैं और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ हाल ही में उन्होंने लगभग जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया था।
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने CSK पर तंज कसते हुए कहा है कि उनके खिलाड़ी टीम को सरकारी नौकरी समझते हैं।
बयान
CSK को सरकारी नौकरी समझते हैं उनके कुछ बल्लेबाज- सहवाग
सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा केदार जाधव और रविंद्र जडेजा द्वारा खेले गए डॉट गेंदों ने KKR के खिलाफ CSK का काम खराब किया।
उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से CSK के कुछ बल्लेबाज टीम को सरकारी नौकरी समझते हैं जहां आप प्रदर्शन करिए या नहीं, लेकिन उन्हें पता है कि उनकी सैलरी तो उन्हें मिल ही जाएगी।"
सहवाग ने कहा कि KKR के खिलाफ टार्गेट हासिल किया जाना चाहिए था।
केदार जाधव
सहवाग ने जाधव पर कसा तंज
सहवाग ने अपनी फेसबुक सीरीज वीरू की बैठक में केदार जाधव पर जमकर तंज कसे।
उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही जाधव को 'दहेज में मिला साला' कहा था और उन्होंने आज इसे सही भी साबित कर दिया।"
सहवाग ने कहा, "जाधव रन बनाना तो दूर सिंगल भी नहीं दौड़ना चाहते थे। मेरे हिसाब से वह KKR के लिए असली मैन ऑफ द मैच के हकदार थे।"
प्रदर्शन
KKR के खिलाफ जाधव ने 12 में नौ गेंदें खेली थी डॉट
KKR के खिलाफ जाधव जब बल्लेबाजी करने आए थे तो CSK को जीत के लिए 21 गेंदों में 39 रनों की जरूरत थी।
हालांकि, वह 12 गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रहे और केवल एक चौका ही लगा सके।
जाधव ने 12 में से नौ गेंदें डॉट खेली थी और इसी का खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा था।
इससे पहले उन्होंने SRH के खिलाफ 10 गेंदों में तीन रन बनाए थे।
बल्लेबाजी
खराब रहा है डू प्लेसी और वाटसन के अलावा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन
CSK के लिए फाफ डू प्लेसी ने छह मैचों में 299 रन बनाए हैं और इस सीजन दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
शेन वाटसन ने भी छह मैचों में 185 रन बनाए हैं। हालांकि, इन दोनों के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं।
कप्तान धोनी ने पांच पारियों में 102 रन बनाए हैं जिसमें 47 नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।