वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को बताया विराट और धोनी से बेहतर, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों 'दिस और दैट' चैलेंज इस दिनों काफी प्रचलित हो रहा है। इसमें मशहूर हस्तियों को रैपिड-फायर राउंड में दो नामों में से एक चुनने के लिए कहा जाता है। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी दिल्ली प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में इस चुनौती में भाग लिया, जिसमें उन्हें क्रिकेट इतिहास के कुछ बड़े नामों में से अपनी पसंद बताने को कहा गया। इसमें सहवाग ने रोहित शर्मा को सबसे ऊपर चुना।
यहां देखें सहवाग का पूरा चैलेंज
सहवाग से इन खिलाड़ियों में अपना पसंदीदा चुनने को कहा
चुनौती के दौरान सहवाग से सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी और बेन स्टोक्स में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया, जिसमें उन्होंने धोनी को चुना। हालांकि, धोनी और एबी डिविलियर्स में उन्होंने डिविलियर्स को चुना। इसके बाद उन्होंने डिविलियर्स और विराट कोहली में से कोहली, पैट कमिंस और कोहली में से भी कोहली को ही चुना। हालांकि, कोहली और रोहित में से उन्होंने मौजूदा भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित को सर्वश्रेष्ठ चुना।