लेजेंड्स लीग में दो नई टीमों की कप्तानी करेंगे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर
क्या है खबर?
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन के लिए दो नई फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया गया है।
सहवाग गुजरात लायंस का नेतृत्व करेंगे और गंभीर इंडिया कैपिटल्स की कमान संभालेंगे।
बता दें LLC का आगामी सीजन 16 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें चार टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आने वाली है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर उत्साहित हूं- सहवाग
सहवाग ने कप्तान नियुक्त होने पर अपनी खुशी व्यक्त की है।
विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने कहा, "मैं फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापस आने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा निडर क्रिकेट खेलने में विश्वास किया है और मैं यहां भी उसी ब्रांड के क्रिकेट का प्रचार करना जारी रखूंगा। हम बेहद उत्साहित हैं और अपनी टीम को चुने जाने का इंतजार कर रहे हैं।"
बयान
मैं एक ऐसी टीम बनाने पर जोर दूंगा जो जीतने के लिए उत्सुक हो- गंभीर
कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद गौतम गंभीर ने कहा, "मैंने हमेशा माना है कि क्रिकेट एक टीम गेम है और एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितना उसकी टीम बेहतर होती है। मैं इंडिया कैपिटल टीम का नेतृत्व करूंगा और मैं एक ऐसी टीम बनाने पर जोर दूंगा जो जीतने के लिए उत्सुक हो। मैं लेजेंड्स लीग क्रिकेट को शुभकामनाएं देता हूं और आगे के लिए उत्साहित हूं।"
कार्यक्रम
कोलकाता समेत इन शहरों में खेली जाएगी लीग
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन 16 से 18 सितंबर तक मैचों की मेजबानी करेगा।
इसके बाद लखनऊ (21-22 सितंबर), नई दिल्ली (24-26 सितंबर), कटक (27-30 सितंबर) और जोधपुर (1-3 अक्टूबर) में लीग चरण के अन्य मैच खेले जाएंगे।
प्लेऑफ 5 से 7 अक्टूबर तक होंगे और फाइनल मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा।
बता दें अब तक प्लेऑफ के लिए स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
जानकारी
16 सितंबर को होगा प्रदर्शनी मैच
भारत के पूर्व क्रिकेटर और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली 16 सितंबर को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच में इंडिया महाराजा की कप्तानी करेंगे। यह मैच LLC के दूसरे सीजन के प्रदर्शनी मैच के रुप में खेला जाएगा।
पहला संस्करण
पहले संस्करण में वर्ल्ड जायंट्स चैंपियन बनी थी
LLC का पहला संस्करण ओमान में खेला गया था, जिसमें वर्ल्ड जायंट्स चैंपियन बनी थी। खिताबी मुकाबले में डैरेन सैमी की कप्तानी वाली वर्ल्ड जायंट्स ने मिस्बाह-उल-हक की अगुवाई वाली एशिया लायंस को 25 रनों से हरा दिया था।
वहीं अगर महाराजास की बात करें तो मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम अंक तालिका में तीसरे और आखिरी पायदान पर रही थी। महाराजास ने अपने चार में से सिर्फ एक मैच जीता था।