
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पानी पिलाते नजर आए विराट कोहली, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के छठे मुकाबले में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश टीमें एक-दूसरे से टकरा रही हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टॉस के दौरान रोहित ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए हैं।
विराट कोहली को इस मैच के लिए आराम दिया गया है, जबकि तिलक वर्मा ने वनडे डेब्यू किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही फाइनल मुकाबले में जगह बना चुकी है।
अंदाज
बांग्लादेश की शुरुआत नहीं रही खास
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दूसरा विकेट गिरने के बाद विराट वाटरबॉय के रूप में मैदान पर आए।
इस घटना वीडियो सोशल मीडिया छाया हुआ है। लोग विराट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट अपने चिर परिचित अंदाज में इस काम का भी पूरी तरह से आनंद ले रहे हैं।
वह अपने ही मजाकिया अंदाज में भागते हुए साथी खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर आए।
ट्विटर पोस्ट
विराट कोहली का वीडियो वायरल
On the field or off the field, can't get our eyes off this guy 👀#INDvBAN live now only on #DisneyPlusHotstar, free on the mobile app.#FreeMeinDekhteJaao #AsiaCup2023 #AsiaCupOnHotstar #Cricket pic.twitter.com/emqbnrl6Vp
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 15, 2023