विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ: टेस्ट में किस बल्लेबाज का रहा है बेहतर प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होनी है। इस सीरीज में विश्व के 2 दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टीव स्मिथ एक-दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं। कोहली का हालिया फॉर्म बेहद निराशाजनक रहा है और वह आगामी 5 मैचों की सीरीज में अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे। इस बीच टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों बल्लेबाजों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
WTC 2023-25 में स्मिथ से बेहतर रहा है कोहली का औसत
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में स्मिथ अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। उन्होंने WTC 2023-25 में 12 टेस्ट की 24 पारियों में 35.14 की औसत के साथ 738 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। मौजूदा चक्र में कोहली ने 9 टेस्ट की 16 पारियों में 37.40 की औसत के साथ 561 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
WTC में स्मिथ से पिछड़ गए हैं कोहली
WTC के तीनों चक्रों को मिलाकर अब तक स्मिथ ने कुल 45 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 78 पारियों में 50.52 की औसत के साथ 3,486 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 17 अर्धशतक अपने नाम किए। कोहली ने WTC के इतिहास में अब तक 41 टेस्ट की 70 पारियों में 36.77 की औसत से 2,427 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कैसे हैं दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े?
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्मिथ ने 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 65.06 की औसत के साथ 1,887 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 192 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। वह 2 पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं। कोहली ने इस सीरीज में 24 टेस्ट में 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 186 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन
स्मिथ ने अपने घर पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 83.23 की औसत के साथ 1,082 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 5 शतक और 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर 13 टेस्ट की 25 पारियों में 53.14 की औसत के साथ 1,352 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।
ऐसा रहा है दोनों बल्लेबाजों का टेस्ट करियर
स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। लगभग डेढ़ दशक लम्बे करियर में उन्होंने 109 टेस्ट मैचों में 56.97 की औसत से 9,685 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 32 शतक और 41 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली ने 2011 में अपना टेस्ट करियर शुरू किया था। उन्होंने अब तक 118 टेस्ट में 47.83 की औसत के साथ 9,040 रन बनाए हैं। उन्होंने 29 शतक और 31 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।