टेस्ट क्रिकेट: पिछले 5 साल में विराट कोहली या जो रूट, कौन रहा है बेहतर बल्लेबाज?
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट कमाल के फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ दिया।
इसी के साथ वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रूट और विराट कोहली इस सदी के 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। हालांकि, कोहली का प्रदर्शन इन दिनों टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा है। इस बीच पिछले 5 सालों में दोनों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
पिछले 5 साल में कोहली के बल्ले से निकले हैं 4 शतक
कोहली ने पिछले 5 साल में सिर्फ 4 शतक लगाए हैं। साल 2019 में उनके बल्ले से 8 टेस्ट की 11 पारियों में 2 शतक निकले थे।
2020, 2021 और 2022 में उन्होंने 1 भी शतक नहीं लगाया। इस दौरान उन्होंने 20 टेस्ट खेले।
पिछले साल इस भारतीय दिग्गज ने 8 मैच की 12 पारियों में 54.73 की औसत से 671 रन बनाए और उनके बल्ले से 2 शतक निकले। इस साल कोहली ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है।
बेहतरीन
रूट ने पिछले 5 साल में जड़ दिए हैं 19 शतक
रूट पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं। साल 2019 में उन्होंने 2 शतक लगाए थे। 2020 में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला।
इसके बाद उन्होंने 2021 में 15 टेस्ट खेले और 6 शतक लगा दिए। 2022 में भी रूट ने 15 टेस्ट खेले और 5 शतक जड़े।
पिछले साल इस खिलाड़ी ने 8 टेस्ट में 2 शतक लगाए। इस साल उन्होंने 10 टेस्ट खेले हैं और 4 शतक लगा दिए हैं।
रन
पिछले 5 सालों में रूट हर मामले में कोहली से बेहतर
रूट ने साल 1 जनवरी, 2019 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 67 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसकी 122 पारियों में उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 5,869 रन बनाए हैं।
19 शतक के अलावा उनके बल्ले से 22 अर्धशतक भी निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 228 रन रहा है।
कोहली की बात करें तो उन्होंने इस दौरान 37 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 61 पारियों में 38.93 की औसत से सिर्फ 2,258 रन बनाए हैं।
करियर
कैसा रहा है दोनों का टेस्ट करियर?
रूट ने पहला टेस्ट साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 145 टेस्ट मैच खेले हैं और 50.93 की औसत से 12,377 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
उनके बल्ले से 34 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है।
कोहली ने 113 टेस्ट खेले हैं और 49.15 की औसत से 8,848 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रन है।