Page Loader
विराट कोहली ने बताया, आखिर क्यों RCB अब तक नहीं जीत पाई IPL का खिताब

विराट कोहली ने बताया, आखिर क्यों RCB अब तक नहीं जीत पाई IPL का खिताब

Mar 18, 2019
03:10 pm

क्या है खबर?

विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL के 12वें सीज़न के लिए कमर कस ली है। IPL के 12वें सीज़न की शुरूआत 23 मार्च से होगी और इस सीज़न का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। IPL के पहले सीज़न से ही RCB हर साल इस लीग के खिताब की प्रबल दावेदार रहती है, लेकिन अभी तक ये टीम खिताब जीतने में नाकाम रही है।

IPL

अब तक तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है RCB

हर साल IPL के शुरू होने से लेकर परिणाम तक खिताब की फेवरेट रहने वाली टीम RCB तीन बार (2009, 2011 और 2016) इस लीग का फाइनल खेल चुकी है। क्रिकेट फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच अक्सर इस बात की चर्चा होती है कि कई दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बावजूद भी आखिर क्यों RCB इस लीग का खिताब नहीं जीत पाई। अब इस लीग के 12वें सीज़न की शुरूआत से पहले कप्तान कोहली ने इसका जवाब दिया है।

बातचीत

गलत फैसलों के कारण बड़े मैच हारे- विराट कोहली

RCB के खिताब न जीत पाने पर कोहली ने मीडिया से बातचीत में कहा, "विफलता वहां मिलती है, जहां फैसले ठीक से नहीं किए जाते हैं। अगर मैं यहां बैठकर कहता हूं कि हमारी किस्मत खराब थी तो यह सही नहीं होगा।" आगे कोहली ने कहा, "आप अपनी किस्मत खुद बनाते है। अगर आप खराब फैसले लेते हैं और दूसरी टीम अच्छा करती है तो आप हार जाएंगे। जब हमनें बड़े मैच खेले, तो हमनें सही निर्णय नहीं लिए थे।"

बातचीत

हममें उत्साह की कोई कमी नहीं है- कोहली

विराट कोहली, गेंदबाज़ी कोच आशीष नेहरा और कोच गैरी कर्स्टन के साथ RCB की ऐप लॉंच करने आए थे। जहां उन्होंने IPL ट्रॉफी न जीत पाने समेत टीम कल्चर और 'RCB ऐप' के बारे में बातचीत की। कोहली ने कहा कि हममें उत्साह की कोई कमी नहीं है, लेकिन सही निर्णय न लेने के कारण हम IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाए। आगे उन्होंने कहा कि RCB के सभी फैंस को एक जगह लाने के लिए 'RCB ऐप' बनाया गया है।