Page Loader
विराट कोहली ने बताई वेस्टइंडीज में अपनी यादगार पारी, क्रिस गेल की भी तारीफ की
भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

विराट कोहली ने बताई वेस्टइंडीज में अपनी यादगार पारी, क्रिस गेल की भी तारीफ की

Jul 09, 2023
02:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। इससे पहलेस्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में विराट कोहली ने कहा, "वेस्टइंडीज में सर विवियन रिचर्ड्स के सामने टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगाना मेरा सबसे यादगार पल है। वह बहुत खास था, फिर उन्होंने मुझे बधाई दी। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।"

बयान

क्रिस गेल बहुत विनम्र हैं- विराट

विराट ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के साथी रहे क्रिस गेल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "गेल बहुत विनम्र हैं, जब हम जमैका में होते हैं तो वह हमेशा टीम को अपने यहां आमंत्रित करते हैं। हर कोई उन्हें प्यार करता है, अगर वह शहर में हैं तो हम निश्चित रूप से मिलेंगे।" गेल ने विराट की कप्तानी में IPL के कई मुकाबले खेले हैं। हालांकि, RCB अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है।