Page Loader
विराट कोहली दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए होंगे खतरा, जानिए पुणे स्टेडियम में उनके आंकड़े  
विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विराट कोहली दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए होंगे खतरा, जानिए पुणे स्टेडियम में उनके आंकड़े  

Oct 23, 2024
12:41 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं। पूणे स्टेडियम में उनके आंकड़े भी कमाल के हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड को इस खिलाड़ी से बचकर रहना होगा।

वापसी

कोहली की हुई फॉर्म में वापसी 

कोहली का बल्ला पिछले काफी दिनों से खामोश था। हालांकि, पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने जरूरत के समय शानदार पारी खेली। 102 गेंदों को सामना करते हुए इस खिलाड़ी ने 70 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला। 35 साल के इस खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट में यह 31वां अर्धशतक था। साल 2024 में कोहली के बल्ले से 1 भी शतक नहीं आया है। ऐसे में दूसरे टेस्ट में वह शतक जड़ना चाहेंगे।

आंकड़े

पुणे स्टेडियम में कमाल के हैं कोहली के आंकड़े

पुणे स्टेडियम में कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच 2017 में खेला था। इस मैदान पर वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2 टेस्ट की 3 पारियों में उन्होंने 133.50 की उम्दा औसत के साथ 267 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रन रहा है। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर इसी मैदान पर बनाया है। पिछले मुकाबले में इस खिलाड़ी ने अपने 9,000 रन पूरे किए थे।

पारी

पुणे में कोहली ने खेली थी 254* रन की पारी 

साल 2019 में इसी मैदान पर कोहली ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 254* रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 601/5 का स्कोर बनाया था। उन्होंने 336 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से 254 रन निकले थे। कोहली ने 33 चौके और 2 छक्के लगाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 75.59 की रही थी। भारतीय टीम को उस मुकाबले में पारी और 137 रन से जीत मिली थी।

करियर

शानदार रहा है कोहली का टेस्ट करियर?

कोहली ने 2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में अब तक इस खिलाड़ी ने 116 मैचों की 197 पारियों में 48.74 की उम्दा औसत से 9,017 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 29 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 68 टेस्ट की 113 पारियों में 54.80 की औसत के साथ 5,864 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।