Page Loader
विश्व कप 2023: विराट कोहली ने 20 घंटे की बल्लेबाजी, बना दिया यह विश्व रिकॉर्ड
विराट कोहली ने बनाए 765 रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विश्व कप 2023: विराट कोहली ने 20 घंटे की बल्लेबाजी, बना दिया यह विश्व रिकॉर्ड

Nov 20, 2023
04:01 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। टूर्नामेंट में 1-2 मुकाबलों को छोड़ दें तो उन्होंने एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं। कोहली ने 11 मैच में 6 अर्धशतक और 3 शतक लगाए। इस दौरान 3 बार वह नाबाद भी रहे। टूर्नामेंट में कोहली ने 19 घंटे 56 मिनट बल्लेबाजी। इसके साथ ही वह विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक समय तक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज बन गए।

आंकड़े

विलियमसन को पीछे छोड़ा

विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक बल्लेबाजी करने वाले अन्य खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं। केन (578 रन) ने विश्व कप 2019 में 18 घंटे 51 मिनट बल्लेबाजी की थी। इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2003 विश्व कप में पिच पर 18 घंटे 50 मिनट बिताए थे। इस विश्व कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को मात दी थी।

प्रदर्शन

विराट ने बनाए सबसे ज्यादा 765 रन

विश्व कप 2023 में कोहली ने 11 मैच की 11 पारियों में 95.62 की औसत और 90.31 की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 765 रन बनाए। कोहली ने बांग्लादेश (103*), दक्षिण अफ्रीका (101*) और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (117) के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (85), अफगानिस्तान (55*), न्यूजीलैंड (95), श्रीलंका (88), नीदरलैंड (51) और फाइनल में कंगारू टीम (54) के खिलाफ अर्धशतक लगाया।