शोएब अख्तर ने विराट कोहली को दी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट छोड़ने की सलाह
विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इस खास मौके पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट को चौंकाने वाली सलाह दी हैं। अख्तर ने कहा कि विराट को वनडे विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट छोड़ देना चाहिए और दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
विराट ने राउफ की गेंद पर लगाए थे 2 छक्के
विराट ने टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर 82* रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में अख्तर ने कहा, "उस मैच से पहले विराट की फॉर्म अच्छी नहीं थी। उसकी लगातार आलोचना भी हो रही थी। फिर भी उन्होंने हारिस राउफ को दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिला दी थी।" विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 501 मुकाबलों में 25,582 रन बनाए हैं।
सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ें विराट- अख्तर
अख्तर ने कहा, "वह चाहते हैं कि विराट सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़े। उनके पास रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस विश्व कप के बाद 50 ओवरों के अधिक मैच खेलने चाहिए। उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहिए।" कोहली ने अब तक 76 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। उन्हें सचिन के सर्वाधिक वनडे शतकों (49) के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 4 शतकों की जरूरत है।