Page Loader
विराट कोहली टेस्ट की चौथी पारी में बड़ी उपलब्धि हासिल करने से केवल 11 रन दूर
विराट कोहली हासिल करने वाले हैं बड़ी उपलब्धि (फोटो: ट्विटर/@imVkohli)

विराट कोहली टेस्ट की चौथी पारी में बड़ी उपलब्धि हासिल करने से केवल 11 रन दूर

Feb 22, 2023
09:04 pm

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25,000 रन पूरे किए हैं। अब कोहली एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। कोहली ने टेस्ट की चौथी पारी में 989 रन बनाए हैं और अपने 1,000 रन पूरे करने के करीब हैं। वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। चौथी पारी में कोहली ने 26 बार बल्लेबाजी करते हुए 47.09 की शानदार औसत से रन बनाए हैं।

आंकड़े

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होंगे कोहली

चौथी पारी में भारत के लिए 1,000 या उससे अधिक रन सचिन तेंदुलकर (1,625), राहुल द्रविड़ (1,575), सुनील गावस्कर (1,398) और वीवीएस लक्ष्मण (1,095) ने बनाए हैं। सचिन चौथी पारी में दुनिया के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने सर्वाधिक 60 पारियां भी खेली हैं। सचिन ने 3 शतक लगाए हैं तो वहीं कोहली 2 शतक लगा चुके हैं। गावस्कर (58.25) के बाद कोहली सर्वाधिक औसत वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।