
विराट कोहली ने SENA देशों में जड़े हैं 12 टेस्ट शतक, जानिए उनके शानदार आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके आंकड़े SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में कमाल के थे। उन्होंने वहां 12 शतक जड़े।
इन देशों में खेलने की चुनौती हमेशा से बड़ी रही है, जहां की परिस्थितियां बल्लेबाजों के लिए कठिन होती हैं।
कोहली का यह शानदार रिकॉर्ड उनकी तकनीकी मजबूती और मानसिक दृढ़ता को दर्शाता है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
रन
SENA देशों में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई
कोहली ने SENA देशों में 93 पारियां खेली हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3,781 रन निकले हैं। उनकी औसत 41.54 की रही है। उन्होंने 48 मैचों में 12 शतक के अलावा 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।
इन देशों में एशियाई बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली, सचिन तेंदुलकर (5,387 रन) और राहुल द्रविड़ (3,909 रन) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
इन देशों में 3,000 से अधिक रन और कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया है।
एशिया
SENA देशों में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली SENA देशों में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 2014-15 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे।
उनका यह रिकॉर्ड अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है।
इसके अलावा, कोहली ने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर 593 रन बनाए थे। इंग्लैंड में किसी भी एशियाई बल्लेबाज द्वारा एक सीरीज में निकले ये तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने जड़े हैं 7 शतक
ऑस्ट्रेलिया में कोहली के नाम टेस्ट में 7 शतक हैं, जो किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे ज्यादा है।
इस मामले में वह इंग्लैंड के वॉली हैमंड के बराबर हैं। सबसे ज्यादा 9 शतक इंग्लैंड के जैक हॉब्स के नाम है।
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 18 टेस्ट मैचों में 46.72 की औसत से 1,542 रन बनाए हैं। भारत के लिए सिर्फ तेंदुलकर (1,809 रन) ने ऑस्ट्रेलिया में उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।
आंकड़े
इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने इंग्लैंड में 17 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में 33.21 की औसत से 1,096 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
न्यूजीलैंड में 4 टेस्ट मैच में उन्होंने 26 की औसत से 252 रन बनाए (1 शतक, 1 अर्धशतक)।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका में कोहली ने 9 टेस्ट में 49.50 की औसत से 891 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन रहा है।