विराट कोहली ने जीते हुए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 113 गेंदों पर 117 रन बनाए। वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक (56) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया।
पोंटिग ने लगाए थे 55 शतक
जीते हुए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग हैं, जिन्होंने 55 शतक लगाए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (53), चौथे पर हाशिम आमला (40) और 5वें पर एबी डिविलियर्स (37), कुमार संगाकारा (37), रोहित शर्मा (37) हैं। कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 शतक लगाए हैं और भारत ने 23 मैच जीते। पहले खेलते हुए विराट ने 23 वनडे शतक जड़े हैं।
कोहली का वनडे करियर कैसा रहा है?
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2008 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 291 मैचों की 279 पारियों में लगभग 58.69 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 13,794 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 183 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 50 शतक के अलावा 71 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वह वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।